scorecardresearch
 

दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट के 2 युवकों को बुरी तरह पीटा, 1 की हालत गंभीर

देश के पूर्वोत्तर हिस्से के दो युवकों को रविवार देर रात बुरी तरह पीटे जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह घटना अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया की मौत के कुछ दिनों बाद सामने आई है, जिसे तानिया के दोस्त नस्लवादी हमला बताते हैं. इस मामले में पुलिस ने सोमवार शाम दो युवकों को हिरासत में भी लिया है.

Advertisement
X
हमले के शिकार युवक का एम्स में चल रहा है इलाज
हमले के शिकार युवक का एम्स में चल रहा है इलाज

देश के पूर्वोत्तर हिस्से के दो युवकों को रविवार देर रात बुरी तरह पीटे जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह घटना अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया की मौत के कुछ दिनों बाद सामने आई है, जिसे तानिया के दोस्त नस्लवादी हमला बताते हैं. इस मामले में पुलिस ने सोमवार शाम दो युवकों को हिरासत में भी लिया है.

Advertisement

दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में रविवार रात लगभग 8.30 बजे दो मणिपुरी युवकों को मोटरसाइकिल सवारों के एक समूह ने बुरी तरह पीटा. पीड़ित युवकों में से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है.

गिनखानसुआन के दोस्त ने कहा, ‘गिनखानसुआन नौलक के बायें कान में गहरी चोट आई है. उसमें टांके लगाए गए हैं और ड्रेसिंग की गयी. इसके अलावा, उसके शरीर पर मामूली जख्म हैं और उसके पेट में दर्द भी है.’ उसका इलाज कर रहे डाक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है.

गिनखनसुअन नौलक (24) और उसके चचेरे भाई वुमसुअनमुंग नौलक (25) अंबेडकर नगर बाजार में थे. बताया जा रहा है कि नार्थ ईस्ट के इन दो युवकों को हमलावरों ने चिंकी और नेपाली कहकर चिढ़ाया. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. इसके बाद हमलावरों ने उन्हें घेरकर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया.

Advertisement

गिनखनसुअन नौलक एक निजी कंपनी में काम करता है. उसने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने उनके साथ लूटपाट नहीं की. वह हमलावरों को नहीं जानता था.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हो सकता है कि पहचान की गलतफहमी की वजह से उन युवकों पर यह हमला हुआ हो. लेकिन वे डरे हुए हैं और सदमे में हैं.' पुलिस आयुक्त बी. एस. बस्सी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

बीते 29 जनवरी को दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में इसी तरह कुछ दुकानदारों ने अरुणाचल प्रदेश के नीडो तानिया की बेरहमी से पिटाई की थी, बाद में उसकी मौत हो गई. उसके दोस्तों का कहना है कि कुछ लोगों ने तानिया के रंगे हुए बालों वाली स्टाइल का मजाक उड़ाते हुए उस पर नस्लीय टिप्पणी की थी, जिसके बाद तानिया का उनके साथ झगड़ा हुआ था.

मणिपुरी छात्र से लूटपाट के आरोप में 4 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में रविवार शाम एक मणिपुरी छात्र से कथित रूप से उसका मोबाइल और नकदी लूटने के आरोप में आज चार लोगों को पकड़ा. पुलिस ने बताया कि चारो आरोपियों की पहचान नदीम, शफीक, अलादीन और वसीम के तौर पर हुयी है. दक्षिण दिल्ली से उन्हें गिरफ्तार किया गया और लूट का मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गयी. यह घटना रविवार शाम में तब हुयी जब दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष का छात्र 20 वर्षीय मणिपुरी युवक वसोमो फोंग सोरे अपनी बहन को मोटरसाइकिल से एक चर्च के पास छोड़ने के बाद अपने मोबाइल के लिए रिचार्ज कूपन खरीदने जा रहा था.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हजरत निजामुद्दीन दरगाह के पास चार लोगों ने उसे रोक लिया. उन्होंने उससे मोबाइल फोन और 400 रुपये छीन लिए और वहां से फरार हो गए.

Advertisement
Advertisement