दिल्ली में DDU मार्ग पर स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर दो रहीसजादों ने जमकर हंगामा किया वहीं इस दौरान एक ऑटो वाले की जमकर पिटाई की. घटना के वक़्त कई चैनल के मीडियाकर्मी वहां खड़े थे और जब मीडियाकर्मियों ने ऑटो वाले को उन रईसजादों से बचाने की कोशिश की तो उन दोनों रईसजादो ने मीडियाकर्मियों से भी बदतमीज़ी की और अपने को एसीपी का बेटा बता कर रौब झाड़ने की कोशिश भी की.
थोड़ी देर हंगामे के बाद वो अपनी स्कोडा सुपरब कार को तेज़ी से वहां से ले गए, कुछ देर बाद वो दोनों दोबारा अपनी कार से आम आदमी पार्टी के के दफ्तर के बाहर दोबारा आए और वहां खड़े मीडियाकर्मियों पर पत्थर और ईंटों से हमला कर दिया.
ये पूरी वारदात आप के दफ्तर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, राहत की बात यह रही कि उनके हमले में कोई मीडियाकर्मी घायल नहीं हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस को मीडियाकर्मियों ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई अब पुलिस कार के नंबर की मदद से उन दोनों रईसजादों को ढूढ़ने की कोशिश कर रही है.