राजधानी दिल्ली में दो अलग-अलग घटनाओं में दो नाबालिग लड़कियों के साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि पहले मामले में एक 12 साल की लड़की के साथ एक 22 वर्षीय युवक ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. दोनों एक मैसेजिंग ऐप से दोस्त बने थे. पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसे यौन अपराध से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत आरोपी बनाया गया है.
आरोपी की पहचान पवन के रूप में हुई है. वह पीड़ित के परिवार का जानने वाला था. वह पीड़िता के पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में स्थित घर पर आता जाता रहता था. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पवन ने पहले नाबालिग लड़की के साथ नंबर बदले और फिर व्हाट्सएप के जरिए उससे दोस्ती बढ़ाई. उसने लड़की की मासूमियत और उसकी कम उम्र का फायदा उठाया और कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.’
जब लड़की के परिजनों ने इस रिश्ते को खत्म करने के लिए कहा तो वह उससे शादी करने के लिए जोर देने लगी और तब उसने पवन के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात का खुलासा किया. लड़की के परिजनों ने उसका मेडिकल टेस्ट कराया और आरोपी के खिलाफ मानसरोवर पार्क पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
दूसरे मामले में पूर्वी दिल्ली के ही नंद नगरी इलाके में एक 11 साल की लड़की के साथ उसके पड़ोसी ने रेप की घटना को अंजाम दिया. वारदात के समय पीड़ित लड़की घर में अकेली थी. आरोपी ने उसे धमकी भी दी थी कि अगर इस वारदात के बारे में पीड़िता ने किसी को बताया तो वह गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी हालांकि, अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
- इनपुट IANS से