scorecardresearch
 

दिल्ली: डेंगू से दो और व्यक्तियों की मौत, बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

राजधानी दिल्ली में डेंगू के चलते मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को डेंगू से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई. वहीं शहर के अस्पतालों में ऐसे लोगों की संख्या में तेज बढ़ोतरी देखी गई जो इस बीमारी के इलाज के लिए पहुंचे.

Advertisement
X
रोज बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज
रोज बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज

राजधानी दिल्ली में डेंगू के चलते मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को डेंगू से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई. वहीं शहर के अस्पतालों में ऐसे लोगों की संख्या में तेज बढ़ोतरी देखी गई जो इस बीमारी के इलाज के लिए पहुंचे.

अधिकारियों ने बताया कि संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती पश्चिमी दिल्ली के शिवम दुबे (14) और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में पूर्वी दिल्ली के राम बाबू (24) की डेंगू के कारण मौत हो गई. वहीं कल्याणपुरी की 34 वर्षीय उस महिला की रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट हो गई है कि उसे डेंगू था, जिसकी पिछले सप्ताह लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मौत हो गई थी.

इन तीन मौतों से डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है जबकि आधिकारिक आंकड़ा 17 है. इस बीच शहर के अस्पतालों में ऐसे लोगों की संख्या में तेज बढ़ोतरी देखी गई जो डेंगू के इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं विशेषज्ञ डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी के लिए शहर में हाल में हुई बारिश को जिम्मेदार बता रहे हैं जिससे कई स्थानों पर जलजमाव हुआ.

सभी बड़े अस्पतालों में बढ़ते जा रहे हैं मरीज
सफदरजंग के एक सीनियर डॉक्टर ने कहा, ‘पिछले 24 घंटे के दौरान बुखार और डेंगू के लक्षणों वाले और लोग ओपीडी और फीवर क्लीनिक आए हैं.' लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार करीब 200 मरीज बुखार के इलाज के लिए आए और तीन के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई. गुरू तेग बहादुर अस्पताल में पिछले 24 घंटे के दौरान डेंगू के 507 संदिग्ध मामले और 24 पुष्ट मामले दर्ज किए गए.

अब तक 3791 मरीज सामने आए
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इसी अवधि के दौरान डेंगू के 1065 संदिग्ध मामले और 748 पुष्ट मामले सामने आए. एम्स के इमरजेंसी वार्ड में डेंगू के 2000 संदिग्ध मामले आए. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार 19 सितम्बर तक कुल 3791 लोग डेंगू से पीड़ित थे जबकि इससे 17 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
Advertisement