scorecardresearch
 

दिल्ली क्राइम ब्रांच के दो ऑपरेशन… कोलकाता से US भाग रहा वांटेड गिरफ्तार, राजस्थान में मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर पकड़ा 

दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ही दिन में दो बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. दो अलग-अलग राज्यों से दो बड़े वांटेड क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली के कार शो रूम में गोलीबारी करने के आरोपी को कोलकाता एयरपोर्ट से धर दबोचा गया है. वहीं, राजस्थान में गैंगस्टर सागर को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया शूटर मोहित बाएं. दूसरी तरफ मुठभेड़ में घायल सागर.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया शूटर मोहित बाएं. दूसरी तरफ मुठभेड़ में घायल सागर.

दिल्ली में अलग-अलग वारदातों में शामिल दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस क्राइम की टीम ने लंबे ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. एक तरफ जहां क्राइम ब्रांच के इनपुट पर कोलकाता पुलिस ने एयरपोर्ट से दिल्ली के तिलक नगर में फ्यूजन कार शोरूम में फायरिंग करने वाले एक शूटर को गिरफ्तार किया है. वहीं, हरियाणा के गैंगस्टर को राजस्थान के हनुमानगढ़ में एनकाउंटर के बाद पकड़ा है. 

Advertisement

दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम के इनपुट के बाद शूटर मोहित रिधुआ (Mohit Ridhau) को कोलकाता एयरपोर्ट से विदेशी हथियार के साथ पकड़ा गया. आरोपी बांग्लादेश होते हुए अमेरिका के कैलिफोर्निया जाने की फिराक में था. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कोलकाता पुलिस से जानकारी साझा की और कोलकाता पुलिस ने उसे एयरपोर्ट से डिटेन कर लिया. आरोपी ने दिल्ली के तिलक नगर में फायरिंग कर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. फायरिंग के एक दिन बाद पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर हिमाशु भाऊ ने फोनकर धमकी भी दी थी.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: हरियाणा का गैंगस्टर सागर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, दिल्ली में मर्डर के बाद काट रहा था फरारी

राजस्थान में गैंगस्टर सागर के पैर में लगी गोली 

वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान के हनुमानगढ़ इलाके में राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर क्राइम ब्रांच के एसीपी उमेश भरथवाल की टीम ने दिल्ली से वांटेड अपराधी सागर को एनकाउंटर के बाद पकड़ा. उसके पैर में गोली लगी है. सागर ने आउटर दिल्ली के अलीपुर इलाके में 22 अप्रैल को गोगी गैंग से जुड़े नरेंद्र नाम के शख्स की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

पुलिस को देखते ही शुरू कर दी थी फायरिंग 

क्राइम ब्रांच की टीम सागर का पीछा दिल्ली से लगातार कर रही थी. वह हत्याकांड के बाद फरार हो गया था. सागर की लोकेशन राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिली, जिसके बाद राजस्थान पुलिस टीम के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में सागर को लोकेट किया गया. जैसे ही पुलिस ने सागर को रोकने की कोशिश की, उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में सागर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे धर दबोचा गया. सागर दिल्ली की कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया के गैंग से जुड़ा है.

अपराधी किसी भी राज्य में नहीं छिप सकेंगे- डीसीपी

क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक, दोनों ही बदमाशों का पकड़ा जाना बड़ी कामयाबी है. दोनों से ही पूछताछ में गैंग के बाकी मेंबर्स के बारे में जानकारी मिलेगी. साथ ही इस ऑपरेशन से क्राइम ब्रांच ने ये भी साफ कर दिया है कि दिल्ली में वारदात को अंजाम देने के बाद कोई भी अपराधी किसी भी राज्य में छुपने की कोशिश करे, वो कामयाब नहीं होगा. उसे हर हाल में हम गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement