दिल्ली स्थित सीपीएम ऑफिस में मंगलवार दोपहर दो व्यक्तियों ने घुसकर वामनेता सीताराम येचुरी के साथ बदसलूकी की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन लोगों ने येचुरी के साथ बदसलूकी के साथ-साथ पार्टी के खिलाफ नारे भी लगाए.
बताया जा रहा है कि सीताराम येचुरी पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वे किसानों के आंदोलन पर प्रेस कांफ्रेस करने जा रहे थे. इससे पहले वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमलावारों के साथ जमकर मारपीट भी की. हाथापाई करने वाले युवक कौन थे, अभी इसका पता नहीं चल सका है.
Delhi: Two people raising slogans try to manhandle Sitaram Yechury before his press conference.Yechury unhurt. More details awaited.
— ANI (@ANI_news) June 7, 2017
#WATCH One of the 2 protesters who tried to manhandle Sitaram Yechury during his press conf. in Delhi, later beaten up;handed over to Police pic.twitter.com/NRUcrljB2W
— ANI (@ANI_news) June 7, 2017