दिल्ली में दो रेप की खबर सामने आई है. दोनी ही घटना पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके की है.
इस इलाके की एक 15 साल की लड़की से उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर रेप किया. पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह में हुई. एक निजी कॉलेज से बी कॉम कर रहे राजू (24) को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पीड़िता अपने स्कूल जा रही थी उसी दौरान राजू ने उसे अपनी बाइक से छोड़ने की पेशकश की. चूंकि लड़की राजू को जानती थी इसलिए वह राजी हो गयी, लेकिन इसके बाद उसे स्कूल छोड़ने की बजाए एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर रेप किया.’
दूसरी घटना में एक 45 वर्षीय एक महिला ने आरोप लगाया है कि एमसीडी के एक कर्मचारी ने उसके साथ रेप किया.
पुलिस ने कहा, ‘घटना तब हुई जब सुरक्षा गार्ड का काम करने वाले गयाचन उसे एक फ्लैट में ले गया और पीने के लिए कुछ दिया जिसमें नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था. इसके बाद उसने रेप किया. महिला की शिकायत के बाद गयाचन के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया.’