देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है. दिल्ली में बीते दिन दो अलग अलग घटनाओं में दो महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है जबकि एक अन्य महिला को जबरन कार में खींचने की भी कोशिश की गई.
दिल्ली के रोहतक में सड़क किनारे खड़ी एक महिला को इको कार सवार ने जबरन कार में खींचने की कोशिश की. महिला के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ को देख कार सवार कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
पीड़ित महिला ने बताया, ‘कार सवार मुझे जबरन गाड़ी में ले जाने की कोशिश कर रहा था. गाड़ी में एक आदमी और था. उसने शराब पी रखी थी. शोर मचाने पर वहां के लोगों ने मुझे बचाया.’
फिलहाल पुलिस ने आरोपी की कार को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और कार के नम्बर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.