दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक स्कूल गार्ड और उसके भाई की खौफनाक हत्या कर दी गई है. दोनों भाई यूनाइटेड स्कूल में सिक्युरिटी गार्ड थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यूनाइटेड स्कूल के अंदर ही दो सगे भाइयों का हाथ-पैर बांधकर उनका सिर कुचल दिया गया. घटना मंगलवार देर की बताई जा रही है. इसका खुलासा बुधवार तड़के हुआ है.
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल को सील कर दिया गया है. फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम जांच कर रही है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.