scorecardresearch
 

दिल्ली: कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर 10 लाख की ज्वेलरी चोरी, दो महिलाएं गिरफ्तार

दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर 10 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी महिलाओं से चारी की गई ज्वेलरी भी बरामद कर ली है. इसमें से एक महिला गुजरात से पकड़ी गई है. इन दोनों महिलाओं ने मेट्रो स्टेशन पर जानबूझकर पीड़ित महिला को धक्का दिया था और फिर उसकी ज्वलेरी लेकर फरार हो गई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर 10 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी हुआ सोने का पूरा आभूषण भी बरामद कर लिया है.

Advertisement

नोएडा की महिला बनी थी शिकार

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, 19 नवंबर 2024 को संजू कुमारी (निवासी नोएडा, उत्तर प्रदेश) बिहार से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थीं. सुबह करीब 10 बजे जब वह मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर रही थीं, तभी एक महिला ने उन्हें धक्का दिया और भीड़ में झटका महसूस हुआ.

कुछ ही देर में संजू कुमारी ने देखा कि उनका बैग खुला हुआ था और उसमें रखा रूमाल में लिपटा कीमती सोने का आभूषण गायब था. इस घटना की शिकायत के बाद कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान, पुलिस टीम ने एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध कबूल कर लिया.

पूछताछ के दौरान, महिला ने खुलासा किया कि उसकी साथी अंजलि उर्फ अंजू के पास चोरी का सोना था. इसके बाद पुलिस ने गुजरात से अंजलि को गिरफ्तार कर लिया. अंजलि ने भी अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिससे पुलिस को चोरी किया गया पूरा सोना बरामद करने में सफलता मिली.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार दोनों महिलाएं पहले भी कई चोरी की वारदातों में शामिल रही हैं और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस गिरोह में और भी लोग शामिल हैं.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement