दिल्ली की एक अदालत ने एक युवती के साथ बलात्कार के आरोपी उबर टैक्सी चालक को दो दिन के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिव कुमार यादव से उस फर्जी प्रमाण पत्र के बारे में पूछताछ के लिए उसकी हिरासत मांगी थी, जिसका इस्तेमाल करके उसने ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट हासिल किया था.
बीते 5 दिसंबर को युवती के साथ बलात्कार के आरोप में 32 साल के यादव को गिरफ्तार किया गया था. यादव ने एक वित्त कंपनी के एजेंट के जरिए एक अतिरिक्त डीसीपी के नाम से जारी फर्जी प्रमाण पत्र हासिल कर लिया था. पुलिस ने इस एजेंट सुमित शर्मा को हिरासत में ले लिया है. सुमित ने पुलिस को बताया कि उसने इसे एक और व्यक्ति से हासिल किया था.