डीजल से चलने वाली कैब पर प्रतिबंध लगने के बीच एप्प आधारित टैक्सी मुहैया कराने वाली उबर रविवार से फिर दिल्ली में सर्ज प्राइस लेकर आ गई जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑपरेटरों को ‘कड़ी कार्रवाई’ की चेतावनी दी.
उबर ने ऑड-इवन के दौरान ‘सर्ज प्राइस’ (किराये में बढ़ोतरी) की शुरूआत की थी जिसपर मुसाफिरों ने आपत्ति जताई और केजरीवाल ने जोर देकर कहा था कि मांग से जुड़ी किराया बढ़ोतरी पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा. कंपनी ने तब इसे रोक दिया था.
ऑड-इवन के बाद फिर चालू सर्ज प्राइस
ऑड-इवन के दूसरे चरण के अंत के एक दिन बाद रविवार को इस कैब कंपनी की सेवा लेने वाले शहर के विभिन्न हिस्से के यात्रियों ने देखा कि सर्ज प्राइस की वापसी हो गई है. सर्ज प्राइस के तहत उपलब्ध कैब से ज्यादा मांग होने पर किराये में बढोतरी कर दी जाती है.
कंपनी ने बताया रोक लगाना अस्थायी कवायद
संपर्क किये जाने पर उबर के प्रवक्ता ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि सर्ज प्राइस को रोका जाना एक ‘अस्थायी’ कवायद थी. उबर ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब दिल्ली में डीजल से चलने वाली कैबों पर रोक लगाए जाने से तकरीबन 27,000 वाहन प्रभावित हुए हैं.
सीएम ने ट्वीट कर चेताया
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘कुछ टैक्सियों ने सर्ज किराया लेना शुरू किया है. कानून के तहत सर्ज की अनुमति नहीं है. उन्हें चेताया जाता है कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’
Some taxis hv started charging surge. Surge not allowed under law. They r warned that strong action will be taken against them
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 1, 2016
ओला ने भी दिया चार्ज करने का संदेश
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शिकायतों पर इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने कहा, ‘हम उनकी कैब जब्त करेंगे.’ एक अन्य एप्प आधारित ओला से तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई पर इसके एप्प पर एक संदेश दिखा जिसमें कहा गया कि अत्यधिक मांग वाले समय में पीक टाइम चार्ज लिया जा सकता है और बुकिंग के दौरान इस बारे में बता दिया जाएगा जिसका मकसद आपको और कैब मुहैया कराना है.