scorecardresearch
 

Udaipur Murder case: कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में JNU कैंपस में उठी आवाज, छात्रों का शांति मार्च

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद हर कोई सन्न है. कन्हैयालाल के समर्थन में जेएनयू कैंपस में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. जेएनयू में एबीवीपी ने शांति मार्च निकाला.

Advertisement
X
जेएनयू कैंपस में कन्हैयालाल को दी गई श्रद्धांजलि
जेएनयू कैंपस में कन्हैयालाल को दी गई श्रद्धांजलि
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ABVP के छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
  • राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
  • JNU कैंपस में पहली बार संस्कृत में की गई नारेबाजी

दिल्ली के जेएनयू कैंपस में उदयपुर के कन्हैयालाल की निर्मम हत्या की हर किसी ने निंदा की है. इस कड़ी में एबीवीपी ने बुधवार को शांति मार्च निकाला. छात्रों ने कन्हैयालाल को फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. छात्र संगठन ने कहा कि इस घटना के बाद गहलोत सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. कन्हैयालाल की हत्या के जिम्मेदार सिर्फ दो लोग नहीं हैं, जिन्होंने उन्हें मारा, बल्कि राजस्थान सरकार का पूरा सिस्टम है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement

इस दौरान एबीवीपी के छात्रों ने साबरमती हॉस्टल के सामने हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की. पहली बार JNU में संस्कृत में नारेबाजी हुई. इस दौरान छात्रों ने गहलोत सरकार के इस्तीफे की मांग की. कन्हैयालाल को इंसाफ दिलाने के लिए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया. साथ ही इस घटना के जिम्मेदार सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई. साबरमती हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन के बाद इन छात्रों ने कैंडल मार्च किया. कन्हैयालाल की तस्वीर पर फूल चढ़ाए गए. वहां उन्होंने मोमबत्ती जलाई और उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन व्रत रखा.

एबीवीपी ने कहा कि इस पूरी घटना के बाद राजस्थान सरकार पूरी तरह विफल दिख रही है. राजस्थान में एक तरह से जानबूझकर हिंदुओं पर अटैक किया जा रहा है. एबीवीपी के छात्रों ने जेएनयू कैंपस में रहने वाले लेफ्ट समर्थक छात्रों के खिलाफ भी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि फ्रीडम ऑफ स्पीच के हवाला देने वाले लोग आज कहां छिपे हैं? जब एक हिंदू की मौत हुई तो उसके साथ ऐसे लोग क्यों खड़े नहीं हैं? आम छात्र भी इस घटना को लेकर काफी आहत हैं. इधर, दिल्ली में बजरंग दल के 70 कार्यकर्ताओं को जंतर मंतर से अरेस्ट किया गया. ये लोग प्रशासन की अनुमति के बिना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
बता दें, उदयपुर के धानमंडी थाना इलाके में मंगलवार दोपहर दो युवकों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैयालाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या का दी थी. आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान पर आए थे. इसके बाद दोनों आरोपियों ने वीडियो शेयर कर कहा कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैयालाल की हत्या की है.

 

Advertisement
Advertisement