दिल्ली में रविवार को यूजीसी नेट की परीक्षा में गड़ब़ड़ी के कारण हंगामे जैसी स्थिति पैदा हो गयी. दिल्ली के कई एग्जाम सेंटर ऐन वक्त पर बदल दिए गए.
इस वजह से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी नेट परीक्षा ही नहीं दे पाए. किरोड़ीमल कॉलेज से लेकर हौज खास के इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक्स परीक्षा केंद्र तक एक जैसे हालात थे. लोग परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि यहां कोई परीक्षा नहीं हो रही है.
ऐसे में ना सिर्फ लोगों को जबरदस्त मानसिक तनाव हुआ बल्कि इनकी तैयारियों पर भी पानी फिर गया क्योंकि इनमें से कोई भी परीक्षा नहीं दे सका. तमाम परीक्षार्थी सेंटर में ऐन वक्त पर किए गए इस बदलाव के लिए यूजीसी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.