scorecardresearch
 

Ukraine-Russia war: जंग के बीच वतन वापसी जारी, 240 स्टूडेंट्स लेकर दिल्ली पहुंची Air India की फ्लाइट

Ukraine-Russia war: एयर इंडिया की 6वीं फ्लाइट सोमवार को नई दिल्ली पहुंच गई. इसमें 240 स्टूडेंट्स को लाया गया है. बता दें कि भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है, इसके तहत वहां से लोगों को निकालने की जद्दोजहद लगातार जारी है.

Advertisement
X
यूक्रेन से 240 लोगों को लेकर नई दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट (फाइल फोटो)
यूक्रेन से 240 लोगों को लेकर नई दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑपरेशन गंगा के तहत 6वीं फ्लाइट आई
  • यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लगाया गया है

Ukraine-Russia war: रूस-यूक्रेन के बीच आज जंग का 5वां दिन है. ऐसे में वहां से लोगों को निकालने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को ऑपरेशन गंगा के तहत 6वीं फ्लाइट नई दिल्ली पहुंची. बता दें कि Air India की फ्लाइट AI1940 से 240 स्टूडेंट्स को यूक्रेन से नई दिल्ली लाया गया है.  

Advertisement

182 भारतीयों को लाएगी एक फ्लाइट सुबह पहुंचेगी

बता दें कि ऑपरेशन गंगा के तहत ही एयर इंडिया की एक फ्लाइट एक्सप्रेस IX 1201 सोमवार को दोपहर 1:50 बजे मुंबई से रोमानिया के बुखारेस्ट के लिए रवाना हुई. ये फ्लाइट बुखारेस्ट में स्थानीय समय के अनुसार 6:15 बजे बुखारेस्ट पहुंच जाएगी. इस विमान में 182 लोगों को लाया जाएगा. ये फ्लाइट बुखारेस्ट से शाम 7:15 बजे उड़ान भरेगी. जो कि कल सुबह 9:30 बजे मुंबई पहुंचेंगी.

भारतीयों के लिए पोलैंड ने कही ये बात

भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुराकोव्स्की ओ ने कहा कि भारतीय छात्रों के लिए विशेष उड़ानें संचालित की जा रही है. इस काम में पोलैंड भारत का पूरा सहयोग कर रहा है. साथ ही यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की भी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक बिना वीजा के पोलैंड बॉर्डर पार कर सकते हैं.

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने कहा, 8 हजार भारतीयों को लाया गया

बता दें कि विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की लगातार कोशिश की जा रही है. वहां के हालात काफी क्रिटिकल हैं. कई जगह तो काफी खतरा है. ऐसे में हम कोशिश कर रहे हैं कि जितना जल्दी हो सके, अपने लोगों को वहां से निकाल लें. विदेश मंत्रालय ने कहा कि अभी तक यूक्रेन से 8 हजार भारतीयों को लाया जा चुका है. 
 

 

Advertisement
Advertisement