सड़कों पर पार्किंग के बोझ को कम करने के मकसद से साउथ एमसीडी ने नई पहल की है. साउथ एमसीडी ने उसकी अंडरग्राउंड मल्टिलेवल पार्किंग के रखरखाव के लिए डिम्ट्स से करार किया है. नई योजना के तहत अंडरग्राउंड मल्टिलेवल पार्किंग में पार्किंग की दरों को सड़कों पर बनी पार्किंग साइट से सस्ता रखा गया है. अंडरग्राउंड मल्टिलेवल पार्किंग में 1 घंटे के लिए 10 रुपये चार्ज लगेगा तो वहीं 24 घंटे के लिए कार पार्किंग करने पर 60 रुपये लिए जाएंगे.
मंथली पास की सुविधा के तहत दिनभर के लिए कार पार्क करने के लिए 700 रुपये तो वहीं 24 घंटे की पार्किंग के लिए 1300 रुपये देने होंगे. वहीं सड़कों पर पार्किंग की दरें अंडरग्राउंड मल्टिलेवल पार्किंग से ज़्यादा रखी गई हैं, ताकि लोग सड़क पर कार पार्क ना करें और अंडरग्राउंड मल्टिलेवल पार्किंग का इस्तेमाल करें. सरफेस पार्किंग के लिए प्रति घंटे के हिसाब से 20 रुपये चुकाने होंगे तो वहीं दिनभर के लिए चार्ज 100 रुपये होगा. महीने भर के लिए दिन में कार पार्क करने के लिए 1200 रुपये का मंथली पास बनेगा तो वहीं 24 घंटे के लिए ये रकम 2 हज़ार रुपये रहेगी.
साउथ एमसीडी ने मुनिरका, राजौरी गार्डन, कालकाजी, जंगपुरा, सुभाष नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में अंडरग्राउंड मल्टिलेवल पार्किंग बनाई है. जिसमें 2300 कारों को पार्क किया जा सकता है. अंडरग्राउंड मल्टिलेवल पार्किंग में कर्मचारी रखने और हैंडहेल्ड डिवाइस का खर्चा डिमट्स वहन करेगा तो वहीं पानी और बिजली को खर्चा एमसीडी उठाएगी. साउथ एमसीडी स्थाई समिति अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह मोंटी के मुताबिक इससे एमसीडी के राजस्व में बड़ोतरी तो होगी ही साथ ही सड़कों पर से पार्किंग को कम किया जा सकेगा.