कांग्रेस ने आज फिर साफ कर दिया कि वह दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं करेगी. पार्टी के मीडिया सेल प्रभारी अजय माकन ने ट्वीट करके कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं करेगी.
अजय माकन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'किसी भी परिस्थिति में कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं करेगी. पिछली बार वह लोगों की उम्मीदों को तोड़कर भाग गए थे.' माकन के इस ट्वीट को कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल से रिट्वीट किया.
Under no circumstances Congress will support AAP to form Govt. in Delhi.They ran away last time dashing hopes&aspirations of the electorate
— Ajay Maken (@ajaymaken) May 20, 2014
गौरतलब है कि मीडिया में कई दिनों से ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि मोदी लहर को काटने के लिए दिल्ली में कांग्रेस और AAP मिलकर एक बार फिर सरकार बना सकते हैं. हालांकि, दोनों ही पार्टियों ने बार-बार इन रिपोर्टों को खारिज किया.
अजय माकन का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि आज एक अंग्रेजी अखबार में खबर छपी थी कि कांग्रेस के 3 विधायक हार के डर से फिर से गठबंधन की सरकार बनाने चाहते हैं.