दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. केजरीवाल दिल्ली की कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे हैं. वे तिहाड़ की जेल नंबर 2 में बंद हैं. यहां केजरीवाल की पड़ोसी बैरकों में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना और आतंकी जियाउर रहमान भी बंद है.
दरअसल, तिहाड़ की जेल नंबर 2 में सजायाफ्ता कैदियों को रखा जाता है. यानी वो कैदी, जिसे कोर्ट ने किसी केस में दोषी करार दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इसी जेल नंबर 2 में बंद हैं. जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था. 10 दिन की कस्टडी के बाद केजरीवाल को सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
'जिस जेल में केजरीवाल, उसी में छोटा राजन भी कैद'
जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ की जेल नंबर 2 में जहां अरविंद केजरीवाल बंद हैं, उसी जेल में फिलहाल अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन बंद हैं. इंडोनेशिया से डिपोर्ट करके लाए गए दाऊद इब्राहिम के जानी दुश्मन छोटा राजन को भी तिहाड़ जेल में रखा गया है. राजन मुंबई के पत्रकार जे. डे की हत्या में दोषी करार दिया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: कैसी कटी जेल में अरविंद केजरीवाल की पहली रात... मिली क्या-क्या सुविधाएं?
'सभी जेल में हाई रिस्क वार्ड'
छोटा राजन को जेल नंबर 2 की हाई रिस्क वार्ड में रखा गया है. हाई रिस्क वार्ड जेल का एक सेपरेट हिस्सा है. इसकी एंट्री और एग्जिट भी अलग होती है. तिहाड़ में कुल 9 जेल हैं जिसमें जेल नंबर-6 महिलाओं के लिए रिजर्व है. सभी जेल में हाई रिस्क वार्ड हैं.
'केजरीवाल हाई रिस्क वार्ड में नहीं'
केजरीवाल को हाई रिस्क वार्ड में नहीं, बल्कि एक जनरल एरिया में बने बैरेक में रखा गया है, जो हाई रिस्क वार्ड से काफी दूरी पर है.
'हाई रिस्क वार्ड में बंद हैं गैंगस्टर और आतंकी'
छोटा राजन के अलावा जेल नंबर-2 के हाई रिस्क वार्ड में कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना भी बंद है. बवाना पर दिल्ली में हत्या के कई केस दर्ज हैं. एनआईए ने भी नीरज बवाना पर केस दर्ज किया है. इसके अलावा जेल नंबर-2 में एक कुख्यात आतंकी जियाउर रहमान भी बंद है, इसे भी हाई रिस्क वार्ड में रखा गया है.
'सहाबुद्दीन की कोरोनाकाल में हो गई थी मौत'
बिहार के सिवान का बाहुबली नेता और डॉन सहाबुद्दीन भी जेल नंबर-2 में बंद था. कोरोनाकाल में सहाबुद्दीन की तबियत खराब हो गई थी और उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
'केजरीवाल के बैरक पर सख्त पहरा'
तिहाड़ जेल सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल को एकदम सुरक्षित जगह पर रखा गया है. उनसे दूसरे कैदी मिल-जुल नहीं सकते हैं. यहां सीसीटीवी की निगरानी है और सख्त पहरा रखा गया है. केजरीवाल का बैरक हाई रिस्क वार्ड से भी काफी दूर है.
'कल तिहाड़ भेजे गए केजरीवाल'
सोमवार 1 अप्रैल 2024 को शाम के 4:13 बजे अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ में कदम रखा. इसी के साथ 15 अप्रैल तक अरविंद केजरीवाल का नया पता तिहाड़ जेल नंबर-2 हो गया है. जिस बैरक नंबर 2 में केजरीवाल को रखा गया है, उसमें कुछ दिन पहले तक आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह बंद थे. लेकिन फिर उन्हें जेल नंबर 5 में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं, मनीष सिसोदिया को जेल नंबर 1 में रखा गया है. इसी केस में चौथी आरोपी के कविता को लेडी जेल नंबर 6 में रखा गया है. केस में एक और आरोपी विजय नायर जेल नंबर 4 में बंद है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल की 7 नंबर जेल में रखा गया है.
'एक-दूसरे से मिल भी नहीं सकता है कोई'
सभी आरोपियों की जेल अगल-बगल हैं, लेकिन कोई भी एक-दूसरे से नहीं मिल सकेगा. उम्मीद कम ही है कि अंदर इनकी कोई बैठक हो पाएगी. क्योंकि एक ही दीवार के पीछे होते हुए भी सभी जुदा होंगे. केजरीवाल ने जेल में अध्ययन के लिए कोर्ट से 3 किताबों की मांग की. केजरीवाल ने रामायण, गीता और नीरजा चौधरी की किताब How Prime Minister Decide की मांग की है. केजरीवाल को स्पेशल डाइट दी जाएगी. बैरक में गद्दा, चादर, दो तकिया, दरी, चश्मा, कुर्सी, टेबल, कुछ दवाएं रखने की अनुमति दी गई है.
'केजरीवाल ने जेल में 6 लोगों के नाम दिए'
जेल में मिलने के लिए केजरीवाल ने 6 लोगों ने नाम दिए हैं. नियमों के मुताबिक जेल में जाने वाला कोई भी कैदी 10 लोगों के नाम जेल प्रशासन को दे सकता है, जिनसे वो जेल में रहते हुए मुलाकात करना चाहता है. इस कड़ी में केजरीवाल ने अभी तक सिर्फ 6 लोगों के नाम तिहाड़ जेल प्रशासन को लिखवाए हैं. नियम यह भी कहता है कि कैदी द्वारा जो भी नाम दिए जाते हैं, वह उन्हें अपने हिसाब से बाद में बदलवा भी सकता है.
'सीमेंट के चबूतरे पर सोएंगे केजरीवाल'
केजरीवाल को जिस बैरक में रखा गया है, वो लगभग 14 फीट लंबी और 8 फीट चौड़ी है. इसमें टॉयलेट भी है. बैरक में एक टीवी होगा, सीमेंट का ऊंचा बनाया हुआ एक चबूतरा है, जिस पर बिछाने के लिए एक चादर दी जाएगी और ओढ़ने के लिए कंबल और एक तकिया दिया जाएगा. इस बैरक में 2 बाल्टियां भी होंगी. एक बाल्टी में पीने का पानी रखा जाता है, एक बाल्टी को नहाने या कपड़ा धोने का पानी रखने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही एक जग भी होगा.