scorecardresearch
 

कनॉट प्‍लेस ने CM और डेडलाइन को फिर मुंह चिढ़ाया

दिल्ली की शान माने जाने वाले कनॉट प्‍लेस में इन दिनों जगह-जगह शर्म की तस्वीर ज्‍यादा दिखाई देती हैं. शर्म इसलिए नहीं कि कनॉट प्लेस अब भी टूटा-फूटा है, बल्कि इसलिए कि देश की राजधानी का सबसे वीआईपी इलाका होने के बावजूद यहां चल रहा सौंदर्यीकरण का काम न जाने कितनी डेडलाइन को मुंह चिढ़ा चुका है.

Advertisement
X
कनॉट प्‍लेस
कनॉट प्‍लेस

दिल्ली की शान माने जाने वाले कनॉट प्‍लेस में इन दिनों जगह-जगह शर्म की तस्वीर ज्‍यादा दिखाई देती हैं. शर्म इसलिए नहीं कि कनॉट प्लेस अब भी टूटा-फूटा है, बल्कि इसलिए कि देश की राजधानी का सबसे वीआईपी इलाका होने के बावजूद यहां चल रहा सौंदर्यीकरण का काम न जाने कितनी डेडलाइन को मुंह चिढ़ा चुका है. सरकार ने एक बार फिर नई डेडलाइन दे रही है.

Advertisement

आलम ये है कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जो कि कनॉट प्लेस का काम देखने वाली एजेंसी एनडीएमसी की मुखिया भी हैं, जब कनॉट प्लेस गईं तो मीडिया और कैमरों को बिना बताए. मगर हालत तो जैसी हमने दिखाई उन्हें भी तो वही दिखना था. कहीं तार लटके दिखे, तो कहीं खुदाई चली रही है. और तो और बागवानी और इनर सर्किल का काम भी अधूरा ही दिखा. लिहाजा इसकी देखरेख और मरम्मत करने वाली एजेंसियों की जमकर क्लास भी लगी. अब शीला चाहे डेडलाइन बढ़ा लें, चाहे सफाई दें, लेकिन कनॉट प्‍लेस ने उन्‍हें एक बार फिर मुंह तो चिढ़ा ही दिया है.

Advertisement
Advertisement