scorecardresearch
 

दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने जबरन काटे सिख के बाल, तेजाब फेंका

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब छह-सात अज्ञात बदमाशों द्वारा एक सिख व्यक्ति के बाल काटने और उन पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. घटना दक्षिण पूर्व दिल्ली के भोगल इलाके की है. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है और सिख समुदाय के सैकड़ों लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया है.

Advertisement
X

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब छह-सात अज्ञात बदमाशों द्वारा एक सिख व्यक्ति के बाल काटने और उन पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. घटना दक्षिण पूर्व दिल्ली के भोगल इलाके की है. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है और सिख समुदाय के सैकड़ों लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया है.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार शाम साढ़े सात बजे की है. बताया जाता है कि ऑटोरिक्शा चलाने वाले रंजीत सिंह थापर (60) घर लौट रहे थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया, मारपीट की और फिर शर्मनाथ हरकत को अंजाम दिया. तेजाब फेंके जाने के कारण थापर की हालत गंभीर है. उनकी छाती, पेट और गुप्तांगों पर चोटें भी आई हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में सोमन नायक नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. जांच के लिए कई टीमें लगाई गई हैं और पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement