scorecardresearch
 

राष्ट्रप‍िता के समाधि‍स्थल राजघाट को बनाया जाएगा 'डिजिटल'

केंद्र सरकार अब राजघाट को भी बनाएगी डिजिटल, महात्मा गांधी के जीवन और कार्य से जुड़ी चीजों को बताने के लिए लगाई जाएंगी डिजिटल स्क्रीन.

Advertisement
X
दिल्ली स्थित राजघाट की फोटो
दिल्ली स्थित राजघाट की फोटो

Advertisement

केंद्र सरकार अब राजघाट को भी डिजिटल बनाने की तैयारी कर रही है. महात्मा गांधी के जीवन और कार्य से जुड़ी चीजों को बताने के लिए डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएंगीं.

महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर दुनिया भर से लोग समाधि को देखने के लिए आते हैं. तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी जब भारत आते हैं, तो महात्मा गांधी की समाधि पर जरूर जाते हैं. देश के कोने-कोने से भी जनता महात्मा गांधी की समाधि पर आती है. इसलिए केंद्र सरकार ने आज एक बैठक में राजघाट को डिजिटल करने का फैसला किया है.

लोगों को मिलेगी डिजिटल के माध्यम से जानकारी
राजघाट के डिजिटीकरण के तहत महात्मा गांधी के जीवन और कार्यों को स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. इसके लिए तीन डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएंगीं और व्याख्यान केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि देश और दुनिया से आने वाले लोगों को महात्मा गांधी के जीवन और कार्यों के बारे में जानकारी मिलने में सुविधा हो.

वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में बैठक

महात्मा गांधी की समाधि पर बड़ी संख्‍या में आने वाले लोगों को बेहतर अनुभव सुनिश्‍चित कराने के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत वाले अनेक कार्यों को भी मंजूरी दी गई. शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक हुई, जिसमें राजघाट के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं.

Advertisement

मंजूर किए गए कार्यों में तीन डिजिटल स्‍क्रीन लगाना, महात्‍मा गांधी के जीवन एवं कार्यों के बारे में संवादात्‍मक अनुभव सुनिश्‍चित कराने के लिए एक व्‍याख्‍यान केंद्र स्‍थापित करना, मार्ग को चौड़ा करना, दिव्‍यांगजन की सहूलियत के लिए रैंप की सुविधा मुहैया कराना, ग्रेनाइट फर्श बनाना, राजघाट के चारों ओर स्‍थित 2 मीटर चौड़े एवं 1.10 किलोमीटर लंबे पेरिफेरल मार्गों को विकसित करना, आगंतुकों के लिए सीट/बेंच की व्‍यवस्‍था करना, सभी के लिए उपलब्‍ध शौचालय बनाना, बाड़ लगाना, लोटस पौंड के आर-पार फुट ओवर ब्रिज बनाना शामिल है.

गांधी की समाधि के चारों ओर 46 इंच की तीन एलईडी स्‍क्रीन लगाई जाएंगी. जिन पर महात्‍मा गांधी के जीवन, राष्‍ट्रीय आंदोलन, महात्‍मा गांधी के आदर्श-वाक्‍यों को दर्शाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement