scorecardresearch
 

'इनके परिवार ने अफजल गुरु की पैरोकारी की, कौन जवाब देगा?' स्वाति मालीवाल के बाद आतिशी पर किरेन रिजिजू का भी वार

बीजेपी नेता किरेन रिजिजू से पहले राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि आतिशी के परिवार ने दोषी आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी को रोकने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी. बता दें कि मंगलवार सुबह दिल्ली में AAP की विधायक दल की बैठक हुई और उसमें आतिशी को नेता सदन चुना गया है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता किरेन रिजिजू. (फाइल फोटो)
बीजेपी नेता किरेन रिजिजू. (फाइल फोटो)

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के बाद अब बीजेपी ने भी आतंकवादी अफजल गुरु का मुद्दा उठाकर दिल्ली की नई सीएम बनने जा रहीं आतिशी को घेरा है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, सवाल तो उठ रहे हैं. अफजल गुरू ने संसद पर हमला किया था और इनके परिवार ने उसकी पैरोकारी की. इसका जवाब कौन देगा? आतिशी के परिवार ने अफजल गुरू के पक्ष में हल्ला बोला था. रिजिजू का कहना था कि दिल्लीवासियों को यहां अराजकतावादी AAP को सत्ता में लाने का अफसोस हो रहा है.

Advertisement

इससे पहले राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि आतिशी के परिवार ने दोषी आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी को रोकने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी. बता दें कि मंगलवार सुबह AAP की विधायक दल की बैठक हुई और उसमें आतिशी को नेता सदन चुना गया. दो दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से रिहाई के बाद अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया था. केजरीवाल का कहना था कि चुनाव में जीतने के बाद ही कुर्सी संभालेंगे.

'वो वामपंथी हैं...'

रिजिजू ने आरोप लगाया कि आतिशी का परिवार देश में आतंक फैलाने वाले आतंकी अफजल के पक्ष में था. मार्लेना शब्द मार्क्सवादी और लेनिनवादी से बना है. वो वामपंथी हैं. दरअसल, बीजेपी नेताओं का कहना है कि आतिशी ने मार्क्स और लेनिन से प्रभावित होकर अपना नाम आतिशी मार्लेना सिंह रखा था, लेकिन बाद में अपने नाम से इस सरनेम को हटा दिया.

Advertisement

'अन्ना हजारे को भी दोष देता हूं...'

रिजिजू ने कहा, आपको मैं पहले से बता रहा हूं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने से यहां के लोग पहले से बहुत परेशान हैं और पछता रहे हैं. मैं अन्ना हजारे को भी दोष देता हूं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को नेता बनाया, वरना दिल्ली के लोगों को इतना नहीं तड़पना था. झूठ बोलकर यहां चुनाव जीते और दिल्ली को बर्बाद किया है. उन्होंने पूछा- मार्लेना क्या है? Marxist और Lenin का जुड़ा हुआ नाम है. वो leftist हैं. आतिशी मार्लेना की फैमिली के लोगों ने अफजल गुरू के पक्ष में खूब हल्ला बोला. सुप्रीम कोर्ट को भी क्रिटिसाइज किया. अफजल गुरू ने भारत में टेररिज्म को आगे बढ़ाया. उनके पक्ष में ये फैमिली थी. इसका जवाब कौन देगा? 

'AAP ने दिल्ली और पंजाब बर्बाद कर दिया'

केंद्रीय मंत्री ने कहा, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया. पंजाब को बर्बाद कर दिया. फरवरी (2025) में चुनाव होने वाले हैं. दिल्ली के लोग मन बना चुके हैं कि केजरीवाल जैसे लोगों को राजनीति में कभी भी जगह नहीं देना है. दिल्ली वाले राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह के अराजक तत्वों को लाकर पछता रहे हैं.

स्वाति मालीवाल ने क्या आरोप लगाए?

Advertisement

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, आज दिल्ली के लिए बहुत दुखद दिन है. उन्होंने कहा, आतिशी के माता-पिता उन कई एक्टिविस्ट और प्रोफेसरों में शामिल थे, जिन्होंने 2013 में दोषी ठहराए गए आतंकवादी अफजल गुरु के लिए दया याचिका पर हस्ताक्षर किए थे. उन्होंने लिखा, एक महिला जिसके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी, उसे दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. उनके माता-पिता ने आतंकवादी अफजल गुरु को बचाने के लिए राष्ट्रपति को दया याचिकाएं लिखी थीं और अफजल गुरु निर्दोष बताया था. दया याचिका में उसे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाए जाने का दावा किया था. स्वाति ने आतिशी को डमी सीएम बताया और कहा, वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ ‘Dummy CM’ हैं, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. भगवान दिल्ली की रक्षा करे!. स्वाति, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रही हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement