दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जाते ही पंजाब में सियासी घमासान मच गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ-साथ कांग्रेस भी लगातार AAP पर निशाना साध रही है. आम आदमी पार्टी के विधायकों के दोनों सियासी दलों के संपर्क में होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि, AAP इससे इनकार कर रही है.
पंजाब में जारी हलचल के बीच केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने AAP पर निशाना साधा है. बिट्टू ने कहा,'दिल्ली के बाद अब पंजाब की बारी है. केजरीवाल के साथ-साथ सिसोदिया और आतिशी का शीशमहल खाली हो गया है. अब भगवंत मान की बारी है. दिल्ली की जिस-जिस विधानसभा में भगवंत मान गए हैं, वहां पर (AAP की) सफाई हो गई है. अब भगवंत मान को चंडीगढ़ में अपना सामान बांधना शुरू कर देना चाहिए. जो तैयारी अमन अरोड़ा कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि अब यहां पर मुझे मौका देना चाहिए. साल 2027 आते-आते इनके (AAP) कई मुख्यमंत्री बदले जाएंगे.'
ये भी पढ़ें: 'आपको यमुना मैया का शाप लगा है...', इस्तीफा देने पहुंचीं आतिशी से बोले एलजी वीके सक्सेना
BJP की तरफ से भी दावेदारी
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की करारी हार के बाद पंजाब में भी हड़कंप मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि भगवंत मान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के टच में हैं. दावा किया जा रहा है कि करीब 30 विधायक कांग्रेस के टच में हैं. इस तरह के दावे बीजेपी की तरफ से भी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल के कट्टर ईमानदार वाले ब्रांड को दिल्लीवालों ने 'कट्टर बेइमान' मान लिया था?
2022 में जीते थे 92 विधायक
हालांकि, AAP कह रही है कि इन बातों में कोई दम नहीं है. यह सिर्फ दबाव की राजनीति है. बता दें कि 2022 में हुई विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की पंजाब में 117 में से 92 सीटें आईं थीं. अगर इसमें से 30 विधायक साथ छोड़ भी देते हैं तो भी पंजाब में AAP की नींव मजबूत रहेगी. लेकिन अगर विधायकों की संख्या इससे ज्यादा रहती है तो सरकार मुश्किल में पड़ सकती है.
केजरीवाल को लेकर क्या बोले सिरसा?
इस बीच दिल्ली के राजौरी गार्डन से चुनाव जीतने वाले BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा,'दिल्ली चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के विधायकों की बैठक बुलाई है. वे भगवंत मान को अयोग्य बताकर उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. महिलाओं को एक हजार देने का वादा पूरा नहीं किया, नशाखोरी पर लगाम नहीं लगाई और पंजाब की स्थिति को और खराब कर दिया. अब वे भगवंत मान को हटाना चाहते हैं और अपने विधायकों से कहलवा रहे हैं कि केजरीवाल एक ‘अच्छे आदमी’ हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.'