scorecardresearch
 

उन्नाव गैंगरेप केस: सेंगर को सजा या राहत? आज कोर्ट का फैसला

कुलदीप सिंह सेंगर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. इस साल 28 जुलाई को गवाही देने इलाहाबाद हाई कोर्ट जा रही पीड़िता के साथ रायबरेली में एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उसके चाची-मौसी की मौत हो गई थी. इस मामले में भी विधायक कुलदीप सेंगर मुख्य आरोपी है.

Advertisement
X
विधायक कुलदीप सेंगर की फाइल फोटो
विधायक कुलदीप सेंगर की फाइल फोटो

Advertisement

  • तीस हजारी कोर्ट सेंगर के खिलाफ सुनाएगा फैसला
  • मंगलवार को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था

उन्नाव गैंगरेप केस में दिल्ली का तीस हजारी कोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगा. इस मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मुख्य आरोपी है. फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद है. 4 जून 2017 को गैंगरेप की एक वारदात को अंजाम दिया गया था. इस साल 28 जुलाई को गवाही देने इलाहाबाद हाई कोर्ट जा रही पीड़िता के साथ रायबरेली में एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उसके चाची-मौसी की मौत हो गई थी. लड़की और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस मामले में भी मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर है. दोनों मामलों की जांच सीबीआई कर रही है.

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को उन्नाव दुष्कर्म मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. यह मामला विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़ा हुआ है. इस केस में अगर कुलदीप सिंह सेंगर पर दोष सिद्ध होता है तो उसे उम्र कैद की सजा सुनाई जा सकती है. इस केस में एक अन्य आरोपी शशि सिंह पर आरोप है कि वे पीड़िता को विधायक कुलदीप सेंगर के पास लेकर गई थीं, जहां कथित तौर पर कुलदीप सेंगर ने पीड़िता के साथ रेप किया था.

Advertisement

इस पूरे मामले में 5 एफआईआर दर्ज हैं, जिसमें 16 दिसंबर को फैसला आ सकता है. बता दें कि अन्य 4 मामलों में भी सुनवाई अभी चल रही है. इस मामले में दूसरी एफआईआर पीड़िता के साथ हुए गैंगरेप को लेकर दर्ज की गई थी. जबकि तीसरी एफआईआर पीड़िता के पिता के साथ मारपीट और फिर पुलिस कस्टडी में हुई उसकी मौत से जुड़ी है.

इसके अलावा आखिरी एफआईआर पीड़िता के साथ हुई कार एक्सीडेंट से जुड़ी हुई है. इसमें पीड़िता के परिवार की महिलाओं की जान भी चली गई थी और पीड़िता भी बुरी तरह जख्मी हो गई थी.

Advertisement
Advertisement