scorecardresearch
 

उन्नाव रेप पीड़िता को दिल्ली में क्यों करनी पड़ी PCR कॉल? DCW पर लगाया परेशान करने का आरोप

उन्नाव की रेप पीड़िता नवंबर 2020 से दिल्ली में रह रही है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार उसके रहने, पढ़ने का खर्च उठाती है. ये सब दिल्ली महिला आयोग की देखरेख में होता है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह परेशान है.

Advertisement
X
उन्नाव रेप पीड़िता. (Photo: Aajtak )
उन्नाव रेप पीड़िता. (Photo: Aajtak )

उन्नाव की रेप पीड़िता नवंबर 2020 से दिल्ली में रह रही है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार उसके रहने, पढ़ने का खर्च उठाती है. ये सब दिल्ली महिला आयोग की देखरेख में होता है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह परेशान है. दिल्ली में उसके साथ एक सुरक्षाकर्मी भी मौजूद है, जो ठीक उसके बगल के फ्लैट में रहता है और हर आने-जाने वाले पर नर रखता है. जानकारी के मुताबिक 16 अगस्त की रात उन्नाव रेप पीड़िता के पति ने अपने हाथ पर ब्लेड से कट मार कर खुदकुशी करनी चाही. 

Advertisement

इसके पीछे की वजह थी दिल्ली महिला आयोग के द्वारा समय पर किराया नहीं चुकाया जाना. पीड़िता के मुताबिक शुरू में सब ठीक था. खासकर जब तक स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा थीं, लेकिन अब उन्हें अपने खर्च का पैसा लेने के लिए आयोग के चक्कर काटने पड़ते हैं. पानी और बिजली की भी दिक्कत होती है, और जब भी पीड़िता और उसके पति आयोग में फोन करते हैं या जाते हैं तो उनकी समस्या का समाधान करने की बजाय टरका दिया जाता है. रेप पीड़िता ने इस बात की शिकायत करने के लिए दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर दी थी.

आजतक से बातचीत में इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया है. उन्नाव रेप पीड़िता के मुताबिक, 'यूपी सरकार दिल्ली महिला आयोग को पैसे देती है और वहां से हमारे खर्च का पैसा मिलता है. लेकिन मकान मालिक की कॉल आई हमारे पास कि आपका तीन महीने का रूम रेंट और बिजली-पानी का बिल नहीं पेड हुआ है. इसलिए हम आपका बिजली और पानी की सप्लाई बंद कर रहे हैं. तब मैंने दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में मदद के लिए कॉल की. वहां से कहा गया कि ये मामला सीबीआई, दिल्ली महिला आयोग और कोर्ट के बीच का है. इसलिए हम इसमें आपकी कुछ मदद नहीं कर सकते. आप उन्हीं से संपर्क करें.'

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग में नहीं हो रही सुनवाई: पीड़िता

रेप पीड़िता ने कहा, 'दिल्ली महिला आयोग में कॉल करने पर कहा जाता है आप 181 पर कॉल करिए. 181 पर कॉल करने पर ​मामला पीसीआर के पास फारवर्ड कर दिया जाता है. वहां से मुझसे सारी दिक्कतें पूछी जाती हैं, फिर होता कुछ नहीं है और मकान मालिक मुझे सुनाकर कर जाता है. इसमें मकान मालिक की भी गलती नहीं है. उसका साफ कहना है कि मुझे किराया और बिजली-पानी का बिल हर महीना चाहिए न की तीन-तीन महीने पर. हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोर्ट ने इस संबंध में निर्देश जब महिला आयोग को दिया है, तो उसे इंतजाम करना चाहिए. लेकिन मुझे बातों से टाल दिया जाता है. जाने पर कहते हैं जाइए हो जाएगा, लेकिन होता कुछ नहीं है.'

उसने कहा, 'जब बार-बार मकान मालिक आकर सुनाएगा तो किसी को भी बुरा लगेगा. बेइज्जती किसी को बर्दाश्त नहीं होती है. मकान मालिक ने जब फोन किया तो मेरे पति ने गुस्से में अपना हाथ काट लिया और फांसी लगाने की कोशिश की. जब मेरा पति ही नहीं रहेगा तो मैं दो-दो बच्चों और अपनी दिव्यांग सास को लेकर कहां जाऊंगी. दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि एलजी साहब ने हमें 6-7 महीने से फंड नहीं दिया है. लेकिन एलजी साहब का दूसरा मामला है, मेरा खर्च तो उत्तर प्रदेश सरकार देती है. कोर्ट ने जब निर्देश दिल्ली महिला आयोग और यूपी सरकार को दिया है, तो मैं 181 और दिल्ली पुलिस के पास क्यों जाऊंगी.' 

Advertisement

स्वाति मालीवाल के रहते कभी दिक्कत नहीं हुई: पीड़िता 

उन्नाव रेप पीड़िता ने कहा, 'जब तक स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष थीं, तब तक मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई. लेकिन जबसे वह राज्यसभा गई हैं, तबसे बहुत परेशानियां होती हैं. दिल्ली महिला आयोग में मेरी सुनवाई नहीं होती. वहां से मुझे दोबारा कोर्ट जाने के लिए कहा जाता है. जब मैं कोर्ट से ​एकबार निर्देश लेकर आ चुकी हूं तो दोबारा क्यों जाऊं? स्वाति मालीवाल के रहते जब भी मुझे कोई दिक्कत हुई और मैंने आयोग में शिकायत की, उन्होंने तुरंत कोऑर्डिनेटर भेजकर मेरा मामला सॉल्व कराया. अब मैं जब शिकायत लेकर जाती हूं तो टालमटोल किया जाता है, कोई सुनवाई नहीं होती.' बता दें कि उन्नाव रेप केस में पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को सुप्रीम कोर्ट ने 20 दिसंबर, 2019  दोषी करार देते हुए  उम्रकैद की सजा सुनाई थी. वह जेल में बंद हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement