scorecardresearch
 

Delhi Weather: दिल्ली में उमस और गर्मी का सितम जारी, जानें कब मिलेगी राहत

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने संकेत दिया है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव प्रणाली के कारण 25 से 29 सितंबर तक मॉनसूनी बारिश का अंतिम दौर शुरू होने की संभावना है. 26 और 27 तारीख को सबसे ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
दिल्ली में बारिश
दिल्ली में बारिश

दिल्ली में पूरा सितंबर बारिश वाला रहा लेकिन जाते-जाते आखिरी हफ्ते में गर्मी और उमस से हाल बुरा है. न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया है. सफदरजंग में बीते दिन यानी सोमवार, 23 सितंबर को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पालम थोड़ा कम लेकिन फिर भी गर्म रहा, यहां का न्यूनतम व अधिकतम तापमान 27.1° सेल्सियस से 36.1° सेल्सियस के बीच था.

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

इसके साथ ही उमस बढ़ने से स्थिति और भी खराब हो रही है. यहां ह्यूमिडिटी 94 प्रतिशत पहुंच गई. इससे महसूस होने वाला तापमान और भी ज्यादा लगने लगा. वहीं, बहुत हल्की हवा प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत दे रही है. बता दें कि पिछले हफ्ते असामान्य रूप से ठंड के बाद तापमान में अचानक बढ़त महसूस हो रही है. हालांकि, शुरुआती सितंबर में दिल्ली में 15 सालों में सबसे ठंडा तापमान दर्ज किया गया था. दिल्ली रिज पर न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया, जिससे सितंबर के अंत की सामान्य गर्मी से थोड़ी लेकिन महत्वपूर्ण राहत मिली.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने संकेत दिया है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव प्रणाली के कारण 25 से 29 सितंबर तक मॉनसूनी बारिश का अंतिम दौर शुरू होने की संभावना है. 26 और 27 तारीख को सबसे ज्यादा बारिश देखने की उम्मीद है. बारिश का ये दौर इस साल मॉनसून का आखिरी दौर हो सकता है. क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने अक्टूबर के पहले हफ्ते के शुरुआती दिनों में मॉनसून की वापसी का अनुमान है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

हालांकि, ये बारिश भीषण गर्मी और उमस से अस्थायी राहत प्रदान कर सकती है, लेकिन दिल्लीवालों को अक्टूबर की शुरुआत में शुष्क और प्रदूषित स्थितियों की वापसी के लिए तैयार रहना चाहिए यानी दिल्लीवालों को अभी गर्मी से कुछ खास राहत के आसार नहीं हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement