कंपकंपाती ठंड से उत्तर प्रदेश में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. जम्मू कश्मीर में तापमान और गिर गया तो उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हुई है. दिल्ली में भी आसमान में धुंध छाई रही. राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जानकारी के अनुसार, कश्मीर घाटी में मौसम खिला रहा, लेकिन ठंड से कोई राहत नहीं मिली. कुछ इलाकों में रात का तापमान फ्रीजिंग प्वॉइंट से नीचे चला गया. श्रीनगर में तापमान शून्य से 3.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
उधर, उत्तराखंड में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. राज्य के कई हिस्से में भारी बर्फबारी हुई. मसूरी में दोपहर तक 8 इंच बर्फबारी हुई, वहीं मुक्तेश्वर और औली में भी बर्फबारी हुई.
चंडीगढ में 45.7 मिलीमीटर बारिश हुई और तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया. हरियाणा के अंबाला, करनाल में और पंजाब के अमृतसर व लुधियाना में भी बारिश हुई.