18 साल पुराने चर्चित उपहार सिनेमा अग्निकांड केस में सीबीआई ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी. सीबीआई ने कहा है कि कोर्ट में उसे अपना पक्ष रखने का पर्याप्त मौका नहीं मिला. इसलिए न्याय नहीं हुआ. इस आधार पर सीबीआई ने मांग की है कि मामले पर दोबारा विचार किया जाए.
लगा था 60 करोड़ का जुर्माना
सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त को ही दोनों आरोपियों सुशील अंसल और गोपाल अंसल पर 60 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. कोर्ट ने दोनों की उम्र के मद्देनजर जुर्माना लगाना ही ठीक समझा था. अंसल बंधुओं को तीन महीने के भीतर यह जुर्माना भरने का आदेश दिया गया था.
सीबीआई ने पहले भी मांगे थे 15 मिनट
सीबीआई ने मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर 15 मिनट अतिरिक्त सुनवाई करने की गुहार लगाई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह अर्जी ठुकरा दी थी. कहा था कि कोर्ट पहले ही फैसला सुना चुका है, अब यह उचित नहीं होगा.
59 लोगों की हुई थी मौत
13 जून, 1997 को दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित उपहार सिनेमा में लगी भीषण आग में 59 लोगों की मौत हो गई थी. 100 से ज्यादा लोग झुलस गए थे. आग पार्किंग एरिया से शुरू होकर कुछ ही देर में पूरी इमारत में फैल गई थी. अधिकतर लोगों की मौत भगदड़ और दम घुटने से हुई थी.