scorecardresearch
 

उपहार अग्निकांड: पीड़ितों को अब भी इंसाफ का इंतजार

उपहार कांड की गुरुवार को 16वीं बरसी है. 16 साल बाद भी अभी इस हादसे के पीड़ित परिवारों को इंसाफ का इंतजार है.

Advertisement
X
उपहार कांड
उपहार कांड

उपहार कांड की गुरुवार को 16वीं बरसी है. 16 साल बाद भी अभी इस हादसे के पीड़ित परिवारों को इंसाफ का इंतजार है.

Advertisement

पीड़ित परिवारों के सदस्य आज एक बार फिर उपहार सिनेमा के सामने इकट्ठे हुए. नम आंखों से इन लोगों ने हादसे में जान गंवाने वालों को याद किया.

लोगों की मांग है कि हादसे के गुनहगारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. साथ ही इन लोगों की मांग है कि ऐसे सख्त कानून अमल में लाए जाने चाहिए जिससे ऐसे हादसे दोबारा न हों.

उपहार सिनेमा में लगी आग में मरने वालों में सबसे ज्यादा बच्चे और युवा शामिल थे. 13 जून, 1997 को उपहार सिनेमाघर में आग लगने से 59 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए थे.

 

Advertisement
Advertisement