दिल्ली के ईस्ट उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि बुधवार रात करीब 10 बजे एक सीआईएसएफ जवान ने एक जोड़े के साथ दुर्व्यवहार किया और महिला पर हथियार तान दिया.
जवान नशे में धुत था. इस बात का विरोध किया गया तो जवान भड़क गया और यात्री से उलझ पड़ा. पत्नी ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी बदसलूकी की. इससे नाराज यात्रियों ने मेट्रो स्टेशन पर जमकर पथराव किया और ट्रैक पर उतर गये.
लोगों को वहां से हटाने के लिये पुलिस और सीआईएसएफ जवानों ने भीड़ पर लाठियां भांजी. पुलिस और सीआईएसएफ का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.