यूपीएससी के Civil Services Aptitude Test (CSAT) के विरोध में दिल्ली में अनशन कर रहे छात्रों को पुलिस ने जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. अस्पताल में इन छात्रों को ग्लूकोज चढ़ा दिया गया.
यूपीएससी के सिविल सर्विसेज परीक्षा में CSAT के खिलाफ ये छात्र पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के मुखर्जीनगर इलाके में अनशन कर रहे थे. पुलिस ने अनशनकारी छात्रों को हिंदूराव अस्पताल में भर्ती करवा दिया. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने बुधवार सुबह मेडिकल चेकअप के बहाने उन्हें जबरन उठा लिया.
प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्रों का आंदोलन और तेज हो गया है. छात्र CSAT पर फैसला होने तक प्रारंभिक परीक्षा पर रोक लगाने की भी मांग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि आंदोलनकारी छात्र चाहते हैं कि सिविल सर्विसेज परीक्षा में CSAT को पूरी तरह हटा लिया जाए. छात्रों का आरोप है कि इस टेस्ट से हिंदी व अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के उम्मीदवारों के साथ भेदभाव होता है.
केंद्र सरकार छात्रों को पहले ही आश्वासन दे चुकी है कि एक हफ्ते में मसले का समाधान सामने आ जाएगा. सरकार को CSAT पर बनी तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है.