scorecardresearch
 

दिल्ली: भारी बारिश के चलते अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी का मंदिर-मस्जिद जाने का कार्यक्रम रद्द

भारत के दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी को एक बार फिर दिल्ली की बारिश परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार को दिल्ली में भारी बारिश होने के चलते उनका तीन धार्मिक स्थलों का दौरा रद्द कर दिया गया.

Advertisement
X
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी

Advertisement

भारत के दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी को एक बार फिर दिल्ली की बारिश परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार को दिल्ली में भारी बारिश होने के चलते उनका तीन धार्मिक स्थलों का दौरा रद्द कर दिया गया.

जॉन केरी को बुधवार को पुरानी दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारा, जामा मस्जिद और गौरी शंकर मंदिर जाना था. लेकिन भारी बारिश के चलते दिल्ली में सुबह से जगह-जगह लंबे ट्रैफिक जाम है, जिससे केरी का ये दौरा फिलहाल रद्द कर दिया गया.

दो दिन पहले दिल्ली के ट्रैफिक जाम में फंसे थे केरी
सोमवार को जॉन केरी साउथ दिल्ली में बारिश के चलते हुए ट्रैफिक जाम में फंस गए थे. केरी भारत-अमेरिका सामरिक एवं वाणिज्यिक संवाद में भाग लेने के लिए चाणक्यपुरी स्थित एक होटल जा रहे थे और सत्य मार्ग पर उनका काफिला जाम में फंस गया था.

Advertisement
Advertisement