एक 20 वर्षीय अमेरिकी युवती ने दिल्ली में एक निजी कंपनी के कैब चालक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.
पुलिस के मुताबिक, टूरिस्ट वीजा पर दिल्ली आई लड़की ने आरोप लगाया है कि 24 जुलाई को दक्षिण पूर्व दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में कैब चालक ने उससे छेड़छाड़ की.
महाराष्ट्र में की गई थी शिकायत
दक्षिण पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनदीप सिंह रंधावा ने कहा, ‘हमने अहमदनगर (महाराष्ट्र) पुलिस से संबंधित दस्तावेज मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायती ने मूल रूप से शिकायत वहां दर्ज कराई थी और एफआईआर दर्ज की गई थी.’
अधिकारी ने कहा कि चितरंजन पार्क थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और ड्राइवर को गिरफ्तार करने के लिए छापे मारे जा रहे हैं जिसकी पहचान हो चुकी है. इससे पहले महाराष्ट्र के अहमदनगर में तोपखाना थाने में 28 जुलाई को देवराज चौहान (30) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
दिल्ली भेजा गया मामला
अहमदनगर के एसपी सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि लड़की की शिकायत पर तोपखाना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच के लिए इसे नयी दिल्ली के चितरंजन पार्क पुलिस थाने में भेज दिया गया क्योंकि अपराध उसी क्षेत्र में हुआ था.
उन्होंने कहा, ‘ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 354 (शील भंग करने के इरादे से महिला पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया.’