scorecardresearch
 

दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाएंगी मेलानिया ट्रंप, लेंगी हैप्पीनेस क्लास

अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप 25 फरवरी को दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में जाएंगी. वह यहां हैप्पीनेस क्लास में शामिल होंगी.

Advertisement
X
24-25 फरवरी को भारत आ रहे अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया (फाइल फोटो-AP)
24-25 फरवरी को भारत आ रहे अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया (फाइल फोटो-AP)

Advertisement

  • 24 फरवरी को मेलानिया के साथ डोनाल्ड ट्रंप आ रहे हैं भारत
  • 25 फरवरी को दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाएंगी मेलानिया

भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप की स्वागत की तैयारियां जोरो पर है. 25 फरवरी को मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में जाएंगी. वह केजरीवाल सरकार के स्कूल में हैप्पीनेस क्लास देखेंगी. मेलानिया का स्वागत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करेंगे.

यह पहला मौका होगा, जब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अमेरिका की प्रथम महिला विशेष मेहमान होंगी. इस विशेष दौरे के लिए स्कूल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मेलानिया ट्रंप हैप्पीनेस क्लास में बच्चों के साथ समय बिताएंगी और जानेंगे कि कैसे सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच तनाव कम किया जाता है.

सरकारी स्कूल में 1 घंटा बिताएंगी मेलानिया

Advertisement

अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप करीब 1 घंटे का समय सरकारी स्कूल में बिताएंगी. खास बात है कि जब डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात चल रही होगी, उस समय मेलानिया ट्रंप केजरीवाल सरकार के स्कूल के दौरे पर होंगी. वह दोपहर 12 बजे स्कूल का दौरा करेंगी.

2018 में शुरू हुई थी हैप्पीनेस क्लास

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 2018 में हैप्पीनेस क्लास की शुरुआत की थी. यह क्लास नर्सरी से 8वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए होती है. इसका मकसद बच्चों को मानसिक तनाव और अवसाद को दूर करना था. इस क्लास में कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है, सिर्फ बच्चे के हैपीनेस इंडेक्स का मूल्यांकन किया जाता है.

अहमदाबाद में ट्रंप का मेगा रोड शो

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी यानी अगले सोमवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनकी अगवानी करेंगे. वहां से सात किलोमीटर रोड शो करते हुए पीएम मोदी और ट्रंप महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में पहुंचेंगे. इस दौरान सड़क किनारे 50 हजार लोग मोदी-ट्रंप का विशाल रोड शो देखेंगे.

इसके बाद 15 किलोमीटर का रोड शो पूरा करके दोनों नेता मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक उनको दिखाई जाएगी. स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा लोग ट्रंप का स्वागत करेंगे. इसके बाद ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आगरा जाएंगे और ताज महल का दीदार करेंगे.

Advertisement
Advertisement