scorecardresearch
 

अखिलेश यादव का गाजियाबाद दौरा, आठ हजार छात्रों को बांटे फ्री लैपटॉप

यूपी के मुख्तमंत्री अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में 8000 छात्रों को लैपटॉप बांटा. उनके दौरे से पहले वहां प्रदर्शन कर रहे बीजेपी और कांग्रेसी नेताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement
X
अखिलेश  यादव
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्तमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को गाजियाबाद के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने बारहवीं पास आठ हजार छात्रों को लैपटॉप बांटे. उनके दौरे से पहले आयोजन स्थल पर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी और कांग्रेस नेताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement


अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में करीब चार हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया और आठ हजार छात्रों को लैपटाप बांटे. आजम खान समेत यूपी के कई मंत्री अखिलेश यादव के साथ मौजूद थे. इसमें कुछ पुल, सड़कें चौड़ा करने का काम और सीवेज प्लांट से जुड़ी कई परियोजनाएं भी शामिल हैं.


मुख्य आयोजन स्थल सीबीआई एकेडमी मैदान पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. सीएम की यात्रा के दौरान शहर में कई जगहों पर जाम लगा रहा.

Advertisement
Advertisement