उत्तर प्रदेश के मुख्तमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को गाजियाबाद के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने बारहवीं पास आठ हजार छात्रों को लैपटॉप बांटे. उनके दौरे से पहले आयोजन स्थल पर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी और कांग्रेस नेताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया.
अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में करीब चार हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया और आठ हजार छात्रों को लैपटाप बांटे. आजम खान समेत यूपी के कई मंत्री अखिलेश यादव के साथ मौजूद थे. इसमें कुछ पुल, सड़कें चौड़ा करने का काम और सीवेज प्लांट से जुड़ी कई परियोजनाएं भी शामिल हैं.
मुख्य आयोजन स्थल सीबीआई एकेडमी मैदान पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. सीएम की यात्रा के दौरान शहर में कई जगहों पर जाम लगा रहा.