दिल्ली के लाजपत नगर थाने में पुलिस ने उजबेकिस्तान की दो महिलाओं के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है.
मामला सोमवार की शाम को सफदरजंग अस्पताल से मिली मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया है. दोनों सगी बहनें हैं और जनवरी में टूरिस्ट वीजा पर भारत घूमने आई थीं.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पहुंचकर दोनों अपने ही मुल्क की एक महिला के चंगुल में फंस गई, जिसने छह महीने तक दोनों को बंधक बनाकर जबरन जिस्मफरोशी करवाई. इस महिला ने दोनों को वसंतकुंज के एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा था.
महिलाओं की भाषा समझने के लिए पुलिस ने दूतावास से एक ट्रांसलेटर बुलवाया है. महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके साथ कई बार गैंगरेप हुआ. यही नहीं विरोध करने पर उन्हें मारा-पीटा भी जाता था.
पुलिस महिलाओं को लेकर वसंतकुंज के उस फ्लैट पर भी गई, जहां उन्हें बंधक बनाकर रखा गया था. पुलिस ने महिलाओं की निशानदेही पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.