scorecardresearch
 

Valentine's Day पर शाहीन बाग में PM के लिए टेडी, पूछा- कब आएंगे मोदी?

प्रेम का पर्व माने जाने वाले वैलेंटाइन्स डे की पूर्व संध्या पर शाहीन बाग में 'मोदी तुम कब आओगे' का तराना गूंजा. यहां युवाओं की ओर से पीएम मोदी के लिए मंच पर गिफ्ट के तौर पर एक बड़ा टेडी बियर भी रखा गया.

Advertisement
X
Valentine's Day: मंच पर गिफ्ट के तौर पर एक बड़ा टेडी बियर भी रखा गया
Valentine's Day: मंच पर गिफ्ट के तौर पर एक बड़ा टेडी बियर भी रखा गया

Advertisement

  • युवाओं ने पीएम से की आकर बात करने की अपील
  • पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बंद रखेंगे माइक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का शाहीन बाग नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ आंदोलन का केंद्र बनकर उभरा है. महिलाओं का धरना कड़कड़ाती सर्दी में भी लगातार जारी रहा. लगभग दो माह बाद ही यहां लोग धरने पर जमे हुए हैं.

उधर, प्रेम का पर्व माने जाने वाले वैलेंटाइन्स डे की पूर्व संध्या पर शाहीन बाग में 'मोदी तुम कब आओगे' का तराना गूंजा. युवाओं की ओर से पीएम मोदी के लिए मंच पर गिफ्ट के तौर पर एक बड़ा टेडी बियर भी रखा गया. युवाओं के इस ग्रुप की सदस्य करिश्मा ने बताया कि पीएम मोदी को यहां बुलाने के लिए ऐसा किया गया है. वह यहां आएं और तोहफा कबूल करें. लोगों से बात करें. उन्होंने कहा कि यहां गाना होगा, बस वैलेंटाइन नहीं होगा.

Advertisement

shaheen1_021420041118.jfif

 

यह भी पढ़ें- अमित शाह बोले- चुनाव में गोली की बोली गलत, लेकिन डंडे मारने की बात भी सही नहीं

पुलवामा के शहीदों को भी किया जाएगा याद

युवा सदस्यों ने इसे प्यार के दिवस पर नफरत का प्रेम से दिया गया जवाब दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यहां आकर धरने पर बैठी मां-बहनों से बात करनी चाहिए. साथ ही यह भी कहा कि पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए माइक बंद रखा जाएगा. उनके मुताबिक, पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी 14 फरवरी के दिन शाहीन बाग बुलाया गया है.

shaheen2_021420041252.jfif

शाहीन बाग में गूंजा यह तराना-

सर्दी आकर चली गई,

गर्मी ज्यादा दूर नही।

मोदी तुम कब ओओगे,

महिलाओं का नारा है।

भारत वर्ष हमारा है।

ये काला कानून हटाओ।

बता दें कि सीएए के संसद से पास होने के बाद 15 दिसंबर को शाहीन बाग में महिलाएं धरने पर बैठ गई थीं. धरनारत महिलाएं सीएए को वापस लिए जाने तक धरने पर अड़ी हैं. यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा. कई दफे धरना वापस लेने की भी अपील की गई. 

Advertisement
Advertisement