scorecardresearch
 

वसंत वैली स्कूल के नाम एक और कामयाबी, एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर

इस मौके पर हेड ऑफ जूनियर स्कूल वसंत वैली रेखा बक्शी ने बताया कि हमारा मकसद अच्छी एजुकेशन और बच्चों बेस्ट मार्गदर्शन देना है

Advertisement
X
इस सर्वे c-fore एजेंसी करती है.
इस सर्वे c-fore एजेंसी करती है.

Advertisement

पूरे देश में अच्छे एजुकेशन सिस्टम और स्कूल को प्रमोट करने के लिए एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया लगातार 10 सालों से 14 अलग-अलग कैटेगरी में पूरे देश के स्कूलों की रैंकिंग सर्वे के जरिए करवाता है और इस साल स्कूलों की नेशनवाइड रैंकिंग में वसंत वैली स्कूल को co-ed डे स्कूल कैटेगरी में टॉप सेकेंड रैंक से नवाजा गया. इस मौके पर वसंत वैली टीम ने मंच पर पहुंचकर इस अवॉर्ड को ससम्मान ग्रहण किया और पूरे स्कूल के एक एक सदस्य को ये अवॉर्ड समर्पित किया.

इस मौके पर हेड ऑफ जूनियर स्कूल वसंत वैली रेखा बक्शी ने बताया कि हमारा मकसद अच्छी एजुकेशन और बच्चों बेस्ट मार्गदर्शन देना है. ये अवॉर्ड उस मेहनत का नतीजा लेकिन हम कभी भी अवॉर्ड के लिए काम नहीं करते. एजुकेशन वर्ल्ड ने भी इस मौके पर स्कूलों को बधाई देते हुए बताया कि इस रैंकिंग सिस्टम को देने की प्रक्रिया में स्कूलों को बेहद बारीकी के साथ आंका जाता है और हर स्कूल को हर पैरामीटर पर उसकी कमियां और अच्छाइयां भी पता चल पाती हैं. इस सर्वे c-fore एजेंसी करती है.

Advertisement

फाउंडर एजुकेशन वर्ल्ड मैगजीन के फाउंडर दिलीप ठाकुर के मुताबिक ये सर्वे स्कूल्स के बीच एक स्टैण्डर्ड सेट करता है, जिससे बच्चों को स्कूल के जरिये अच्छी से अच्छी शिक्षा मुहैया कराई जा सके. इस सर्वे के तहत स्कूलों से जुड़ी हर कड़ी से इनपुट लिए जाते हैं और तो और बच्चों के पेरेंट्स और फेकल्टी मेंबर्स को भी इनवॉल्व किया जाता है, ताकि रैंकिंग और पॉइंट्स के साथ पूरा-पूरा न्याय हो सके. इन सभी चुनौतियों को पूरा करते हुए वसंत वैली स्कूल ने देशभर में 2 स्थान हासिल किया और अच्छे एजुकेशन सिस्टम को बनाए रखने का भरोसा जताया.

Advertisement
Advertisement