दिल्ली में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. पिछले 10 दिनों में सब्जियों के दामों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली की सबसे बड़ी थोक मण्डी आजादपुर में सब्जियों के दाम बढ़े हैं, यहां भिंडी 25 रुपये, तोराई 25 रुपये, लौकी 10 रुपये, शिमला मिर्च 50 रुपये, टमाटर 30 रुपये, आलू 20 रुपये किलो बिक रहा है.
थोक विक्रेतों का कहना है कि ये दाम बारिश की वजह से बढ़े हैं रिटेल मार्केट में ये दाम आपको चौंका देंगे क्योंकि ये सब्जी मुखर्जी नगर के रिटेल मार्केट में पहुंचते-पहुंचते 100 फीसदी बढ़ जाते हैं. यहां भिंडी 50, तोराई 60, लौकी 50 और शिमला मिर् च 90 किलो तक बिक रही हैं.
इस अंतर पर रिटेलर कहते हैं कि सब्जी की क्वालिटी के चलते हैं, क्योंकि वो ग्राहकों के लिए सब्जियां छांट के लाते हैं. इसके अलावा किराया भाड़ा लगता है जिसके चलते ये अंतर है. 100 फीसदी का ये अंतर लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है.