विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) का गुस्सा अब नई दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाली एक पाकिस्तानी एग्जिबीशन पर फूटा है. एग्जीबिशन का नाम 'आलीशान पाकिस्तान' है, लेकिन वीएचपी ने कहा है कि वह इस एग्जीबिशन को तभी चलने देंगे जब इसका नाम 'टेररिस्ट पाकिस्तान' रखा जाए.
अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक, हिंदूवादी संगठन ने इस बारे में कार्यक्रम के आयोजक फिक्की, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को चिट्ठी लिखी है. 4 दिनों तक चलने वाली यह एग्जीबिशन 11 सितंबर को प्रगति मैदान में शुरू हो रही है. इसमें पाकिस्तान के 150 से ज्यादा प्रदर्शक शिरकत करने वाले हैं.
VHP को बर्दाश्त नहीं 'आलीशान पाकिस्तान'
वीएचपी दिल्ली के महासचिव राम कृष्ण श्रीवास्तव ने फिक्की के चैयरमैन को
लिखी चिट्ठी में कहा है कि पाकिस्तान के किसी प्रोडक्ट के प्रचार से भारतीय
नागरिकों की भावनाएं आहत होंगी क्योंकि पड़ोसी मुल्क अलग-अलग तरीकों से
भारत पर हमले करता रहा है.
वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, 'एग्जीबिशन का नाम अगर 'टेररिस्ट पाकिस्तान' होता तो हम उसकी इजाजत दे सकते थे. 'अराजक पाकिस्तान', 'कपूत पाकिस्तान' भी चल जाता, लेकिन 'आलीशान पाकिस्तान' बिल्कुल नहीं.'
चिट्ठी में लिखा गया है, 'एग्जीबिशन पाकिस्तान के उत्पादों का प्रचार करेगी, जो हम पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष हमले करता रहा है. पिछले 15 दिनों से तो उसकी हरकतें बर्दाश्त के बाहर हैं. वह न सिर्फ सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है बल्कि हमारी धरती पर अलगाववादियों को भी बढ़ावा दे रहा है.'