scorecardresearch
 

Video: तेज रफ्तार कार ने पांच राहगीरों को कुचला, एक की मौत, 4 घायल

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पांच राहगीरों को कुचल दिया, जिसमें 18 वर्षीय अदनान की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. कार पर 'एसडीएम' लिखा था और चालक नशे में बताया जा रहा है. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
घटना CCTV में कैद.
घटना CCTV में कैद.

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के करावल नगर मेन रोड पर देर रात तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पांच राहगीरों को कुचल दिया. इस हादसे में 18 वर्षीय अदनान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. 

Advertisement

घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके के करावल नगर मैंन रोड पर हुई. यहां शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार ने पांच राहगीरों को कुचला दिया. इस हादसे में 18 वर्षीय अदनान की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना मौके पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल, पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. वहीं, बताया जा रहा है कि कार के आगे और पीछे एसडीएम लिखा हुआ है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली: यशोभूमि फ्लाईओवर के पास आपस में टकराने के बाद दो कार में लगी आग, जिंदा जल गया शख्स

देखें वीडियो...

पुलिस के मुताबिक, कार चला रहा युवक नशे में था. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि अदनान अपनी चार बहनों और तीन भाइयों में सबसे छोटा था. हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं, घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement