भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल को भरोसा है कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को नरेंद्र मोदी की लहर का फायदा मिलेगा. इंडिया टुडे से बातचीत में गोयल ने कहा, ‘‘मोदी की लहर पूरे देश में है और दिल्ली में भी इसका असर दिखाई देगा.’’
आडवाणी समर्थक गुट से जुड़े होने की छवि वाले गोयल ने कहा, ‘‘मोदी जी देश में पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. चुनाव अभियान समिति का नेतृत्व देकर पार्टी ने निश्चित तौर पर उन्हें खास महत्व दिया है.’’
हालांकि मोदी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार कहने से वे कन्नी काट गए. हाल ही में दिल्ली बीजेपी के एक उपाध्यक्ष को मोदी की आलोचना करने पर पार्टी से निकालने के सवाल पर गोयल ने कहा, ‘‘सार्वजनिक रूप से पार्टी के नेता की आलोचना करने का हक किसी का नहीं है.’’ उन्होंने मोदी और आडवाणी के बीच किसी तरह का मतभेद होने की बात को भी सिरे से नकार दिया.
खुद के बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद का दावेदार होने के सवाल पर गोयल ने कहा, ‘‘दावेदारी का फैसला तो पार्टी करेगी, लेकिन ये चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़ा जाएगा.’’
उन्होंने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की चुनौती को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह अभी नई पार्टी है और अभी तो उन्हें संगठनात्मक ढांचा खड़ा करने में वक्त लगेगा. गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले तीन विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं लोकसभा चुनावों में भी पार्टी का सूपड़ा साफ होता रहा है.