scorecardresearch
 

महिलाओं का शोषण करने वालों के पास कोई मुद्दा नहीं: विजय गोयल

गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता महिलाओं के शोषण के आरोपों से घिरे हुए हैं और उनके पास कोई और काम नहीं बचा है, इसीलिए वो बेफिजूल के मुद्दे उठा रहे हैं.

Advertisement
X
विजय गोयल
विजय गोयल

Advertisement

चांदनी चौक में अपनी हवेली का टैक्स और कन्वर्शन चार्ज माफ करवाने का आरोप झेल रहे केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है. गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता महिलाओं के शोषण के आरोपों से घिरे हुए हैं और उनके पास कोई और काम नहीं बचा है, इसीलिए वो बेफिजूल के मुद्दे उठा रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'पहली बात तो उनकी हवेली का कोई टैक्स 25 करोड़ का बनता भी नहीं है और साढ़े सात सौ हवेलियां भी नहीं है, ऐसे में दिलीप पांडेय को बताना चाहिए कि 25 करोड़ का आंकड़ा कहां से लाए. दूसरी बात ये है कि उनकी हवेली को हेरिटेज कंजर्वेशन समिति ने मंजूरी दी है तो ये कन्वर्शन चार्ज माफी की हकदार है. इस बात के लिए हमारी तारीफ होनी चाहिए की हम हेरिटेज को बढ़ावा दे रहे हैं, जो इनकी सरकार के अधीन आने वाला शाहजहांबाद रीडवलपमेंट बोर्ड भी चाहता है. लेकिन ये लोग हेरिटेज को संरक्षित नहीं करना चाहते.'

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता दीलिप पांडेय ने गोयल पर एमसीडी के जरिए 25 करोड़ की टैक्स माफी लेने का आरोप लगाया था और कहा था कि गोयल ने अपने पद का प्रभाव दिखाकर एमसीडी को 25 करोड़ के टैक्स का नुकसान पहुंचाया है. लेकिन गोयल के मुताबिक, एमसीडी को इस बात के लिए सराहा जाना चाहिए कि उसने तमाम हेरिटेज बिल्डिंग्स को योग्यता होने पर कन्वर्शन चार्ज में छूट दी है.

Advertisement
Advertisement