scorecardresearch
 

शोमा चौधरी के घर के बाहर कालिख पोतने पर बीजेपी नेता विजय जॉली की थू-थू

तहलका के प्रबंध संपादक के पद से शोमा चौधरी के इस्‍तीफे के बाद बीजेपी नेता विजय जॉली ने जिस तरह शोमा के घर के बाहर प्रदर्शन किया है, उसकी राजनीतिक हलकों में कड़ी निंदा हो रही है. जॉली ने अपने कुछ समर्थकों के साथ गुरुवार को शोमा चौधरी के घर की नेम प्लेट पर कालिख पोतकर लिख दिया एक्यूस्ड यानी आरोपी. इतना ही नहीं, उन्होंने घर पहुंची शोमा चौधरी के साथ धक्का मुक्की भी की और पुलिस सुरक्षा के बाद ही शोमा वहां से निकल सकीं. इस घटना की रिपोर्ट टीवी पर आने के साथ ही हर तरफ जॉली की निंदा होने लगी और बीजेपी भी बैकफुट पर आ गई.

Advertisement
X

तहलका के प्रबंध संपादक के पद से शोमा चौधरी के इस्‍तीफे के बाद बीजेपी नेता विजय जॉली ने जिस तरह शोमा के घर के बाहर प्रदर्शन किया है, उसकी राजनीतिक हलकों में कड़ी निंदा हो रही है. जॉली ने अपने कुछ समर्थकों के साथ गुरुवार को शोमा चौधरी के घर की नेम प्लेट पर कालिख पोतकर लिख दिया एक्यूस्ड यानी आरोपी. इतना ही नहीं, उन्होंने घर पहुंची शोमा चौधरी के साथ धक्का मुक्की भी की और पुलिस सुरक्षा के बाद ही शोमा वहां से निकल सकीं. इस घटना की रिपोर्ट टीवी पर आने के साथ ही हर तरफ जॉली की निंदा होने लगी और बीजेपी भी बैकफुट पर आ गई.

Advertisement

विपक्ष की नेता सुषमा स्‍वराज ने ट्वीट किया कि विजय जॉली ने मामले को लेकर पार्टी नेताओं से बात की है, लेकिन उनकी हरकत का समर्थन नहीं किया जा सकता है. वहीं बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने कहा कि वे इस प्रकरण पर पार्टी हाईकमान से बात कर रहे हैं, जरूरी कार्रवाई की जाएगी. आरआरएसएस प्रतिनिधि राम माधव ने भी ट्वीट कर के विजय जॉली के इस कृत्‍य की कड़ी निंदा की है.

'मेरा सिर शर्म से झुक गया: जॉली'
अपनी हरकतों की निंदा पर विजय जॉली ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने उनके घर के बाहर कालिख नहीं पोती. मैंने सिर्फ नेमप्‍लेट पर एक्‍यूस्‍ड लिखा. उन्‍होंने कहा, 'मेरा सिर शर्म से झुक गया है. वह (शोमा) अपनी महिला सहयोगी के समर्थन में सामने नहीं आईं और पिछले एक सप्ताह से शिकायत और मामले में तथ्यों को दबाने की कोशिश कर रही हैं. संस्‍थान की संपादक होने के नाते उनसे कम से कम यह अपेक्षा तो की जाती है कि वह फौरन मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराती. उन्हें तेजपाल से भी खुद को कानून के हवाले करने के लिए कहना चाहिए था. तेजपाल को पुलिस थाने में आना चाहिए और यह जज्बा दिखाना चाहिए कि वह दोषी हैं और खुद कानून के समक्ष पेश हो रहे हैं. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.'

Advertisement

दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि विजय जॉली के बयान के बाद वह मामले में जरूरी कार्रवाई करेगी.

गौरतलब है कि शोमा ने गुरुवार सुबह ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद यह अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि मामले को लेकर एफआईआर में शोमा का भी नाम हो सकता है.

Advertisement
Advertisement