scorecardresearch
 

विजय गोयल ने शीला दीक्षित को दीवाली गिफ्ट में दी प्‍याज की टोकरी

बीजेपी नेता विजय जौली सोमवार को दीवाली का अनोखा तोहफा लेकर मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के घर पहुंचे. उन्‍होंने प्याज से भरी एक टोकरी तोहफे के तौर पर उन्‍हें भेंट की.

Advertisement
X
विजय जौली
विजय जौली

बीजेपी नेता विजय जौली सोमवार को दीवाली का अनोखा तोहफा लेकर मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के घर पहुंचे. उन्‍होंने 100 रुपये किलो वाले प्याज से भरी एक टोकरी तोहफे के तौर पर उन्‍हें भेंट की.

Advertisement

विजय जौली प्याज की 20 किलो की टोकरी के साथ दीवाली की मिठाइयां भी लेकर गए. जौली ने कहा कि उन्हें पता चला कि शीला दीक्षित ने करीब एक हफ्ते तक प्याज नहीं खाया है, इसलिए वो दीवाली के तोहफे में प्याज लेकर आए हैं.

उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से परेशान है और ये महंगाई त्योहारों को फीका कर रही है. जौली ने कहा कि सीएम को जनता की परेशानी का एहसास दिलाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते प्‍याज की कीमत 100 रुपये किलो तक पहुंच गई थी. फिलहाल, दिल्‍ली एनसीआर में प्‍याज की कीमत 75 रुपये किलो चल रही है. महंगे प्‍याज को देखते हुए सोमवार से 125 मोबाइल वैन पर सरकारी सस्‍ते प्‍याज की बिक्री होनी है.

Advertisement
Advertisement