scorecardresearch
 

विजेंद्र गुप्ता होंगे दिल्ली विधानसभा के स्पीकर, मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर का पद

दिल्ली में नई सरकार के शपथग्रहण से पहले बीजेपी ने विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिए भी नामों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता विधानसभा स्पीकर होंगे.

Advertisement
X
विजेंद्र गुप्ता बनेंगे दिल्ली विधानसभा के स्पीकर
विजेंद्र गुप्ता बनेंगे दिल्ली विधानसभा के स्पीकर

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में नई सरकार के शपथग्रहण से पहले विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम का भी ऐलान कर दिया है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता विधानसभा स्पीकर होंगे. पार्टी ने डिप्टी स्पीकर के लिए मोहन सिंह बिष्ट के नाम का ऐलान किया है. उत्तराखंडी मूल के मोहन सिंह बिष्ट सात बार के विधायक हैं और इस बार उन्होंने मुस्तफाबाद जैसी बीजेपी के लिए कठिन मानी जाने वाली विधानसभा सीट से जीत हासिल की है.

Advertisement

विजेंद्र गुप्ता रोहिणी विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक हैं. हालिया विधानसभा चुनाव में विजेंद्र गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के प्रदीप मित्तल को करीब 38 हजार वोट के बड़े अंतर से हराया था. विजेंद्र गुप्ता दिल्ली की पिछली विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता थे. विजेंद्र गुप्ता को 5 अगस्त 2024 को तब की विपक्षी पार्टी रही बीजेपी के विधायक दल का नेता बनाया गया था. आम आदमी पार्टी की सरकार के समय कई बार ऐसा हुआ जब विजेंद्र गुप्ता को मार्शल बुलाकर विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया.

यह भी पढ़ें: CM रेखा गुप्ता के साथ ये 6 मंत्री आज लेंगे शपथ, सामने आई दिल्ली कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों की लिस्ट

सत्ता परिवर्तन के बाद अब उन्हीं विजेंद्र गुप्ता पर विधानसभा की कार्यवाही के संचालन की जिम्मेदारी होगी. मुस्तफाबाद के विधायक मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर होंगे. मोहन सिंह बिष्ट करावल नगर विधानसभा सीट से साल 1998 से 2013 तक, लगातार चार बार विधायक रहे. 2015 के चुनाव में मोहन तब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे कपिल मिश्रा से हार गए थे. साल 2020 के चुनाव में मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को हराकर करावल नगर सीट पर फिर से कमल खिला दिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi CM Oath: शपथ से पहले हनुमान मंदिर पहुंचीं रेखा गुप्ता, रामलीला ग्राउंड में भव्य तैयारी, 6 मंत्रियों की लिस्ट भी आई सामने

हालिया चुनाव में बीजेपी ने करावल नगर सीट से मोहन सिंह बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बना दिया था. मोहन सिंह बिष्ट ने टिकट कटने के बाद निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया था. हालांकि, दो दिन के भीतर ही पार्टी ने उन्हें मुस्तफाबाद से उम्मीदवार घोषित कर दिया था. मुस्लिम बाहुल्य मुस्तफाबाद सीट पर मोहन सिंह बिष्ट ने एआईएमआईएम उम्मीदवार ताहिर हुसैन को शिकस्त दी.

Live TV

Advertisement
Advertisement