बीजेपी नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा है. गुप्ता ने गुरुवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें 'आप' के विधायकों की शैक्षणिक योग्यता का जिक्र है.
गुप्ता ने कटाक्ष करते हुए लिखा है, 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पढ़े-लिखे विधायकों का रियलिटी चेक'. इसके साथ जारी सूची में 'आप' के जिन 23 विधायकों का जिक्र है, उनमें से कोई भी 12वीं पास से अधिक नहीं है. जबकि त्रिनगर से विधायक नरेंद्र तोमर की डिग्री को फर्जी बताया गया है.
A reality check on CM Arvind Kejriwal's "educated" MLAs. pic.twitter.com/rbwGOQ7Qcn
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) June 16, 2016