जिस वक्त दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर में एंटी करप्शन ब्रांच जांच कर रही थी उसी वक्त दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल से मालीवाल को तत्काल बर्खास्त करने की मांग कर डाली.
विजेंद्र गुप्ता ने महिला आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि स्वाति मालिवाल ने दिल्ली महिला आयोग को खाला कि दुकान बना दिया है, आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों को एक-एक लाख रुपये लेकर नियुक्तियां दी है. दिल्ली सरकार ने तीन करोड़ से बढ़ाकर डीसीडब्लू का बजट 7.5 करोड़ कर दिया है. दिल्ली महिला आयोग में पड़े एसीबी के छापे पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा है उन्हें जब-जब जरूरत लगेगी वो तब-तब शिकायत करते रहेंगे.
'खाला की दुकान समझ रखी है'
दिल्ली महिला आयोग पर नियुक्तियों को लेकर की शिकायत पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये तो एक शुरुआत है, अभी तो सतेन्द्र जैन, केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने जो तमाम लोगों की नियुक्तियां की हैं उसकी शिकायत करुंगा. इतने लोगों को भर भर के जो रेवड़ी बाट रहे हैं, क्या खाला की दुकान समझ रखी है. विजेंद्र ने कहा कि वो अभी वक्फ बोर्ड पर काम कर रहे हैं जल्द ही और खुलासे करेंगे.
पद के गलत इस्तेमाल के लिए स्वाति मालीवाल दोषी
विजेंद्र गुप्ता ने एलजी को दिए शिकायती पत्र में लिखा कि दिल्ली कमीशन फॉर वूमेन एक्ट 1994 के तहत साफ लिखा है अगर महिला आयोग के चेयरमैन अपने पद का दुरुपयोग करती हैं तो उसे बर्खास्त किया जा सकता है. ऐसे में उपराज्यपाल को स्वाति मालीवाल को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध नियुक्तियां की हैं.