दिल्ली विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और रोहिणी विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर केंद्र सरकार की 2 महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM) और हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) को दिल्ली में तत्काल लागू करने का आग्रह किया है.
बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से दिल्लीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और दिल्ली की ध्वस्त हो चुकी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊर्जा मिलेगी.
उपराज्यपाल को लिखे पत्र में विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि PM-ABHIM योजना 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी, ये योजना पूरे देश में सफलतापूर्वक लागू हो चुकी है, लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की राजनीतिक हठधर्मिता और भ्रष्टाचार के कारण ये योजना लागू नहीं हो पाई. इस मिशन के तहत केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए 2406 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया था, जिसके अंतर्गत 1139 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, 11 जिला एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं और 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित किए जाने थे.
AAP के कुशासन में चरमरा गई थीं दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं आम आदमी पार्टी के कुशासन में चरमरा गई हैं. केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों की दशा सुधारने के बजाय केवल झूठे प्रचार पर ध्यान दिया. दिल्ली की जनता ने जो स्वास्थ्य सुधारों की उम्मीद की थी, वह पूरी नहीं हो पाईं. अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है, हमारी सरकार आते ही इन योजनाओं को लागू किया जाना जरूरी है.
HIMS को भी लागू करने की मांग
PM-ABHIM योजना के अलावा विजेंद्र गुप्ता ने अपने पत्र में हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) को भी लागू करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि इस डिजिटल प्रणाली से मरीजों की स्वास्थ्य जानकारी और अस्पतालों की व्यवस्थाओं को पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा सकता है. केंद्र सरकार ने इस प्रणाली को देश के कई प्रमुख अस्पतालों- डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और 738 अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में सफलतापूर्वक लागू किया है, लेकिन AAP सरकार ने इसे दिल्ली में लागू करने से इनकार कर दिया, जिससे मरीजों को अस्पतालों में अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. HIMS सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध है और इससे दिल्ली के अस्पतालों की कार्यप्रणाली सुव्यवस्थित होगी. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और मरीजों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी.