दक्षिणी दिल्ली को पूर्वी दिल्ली से जोड़ने के लिए दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन का विस्तार हो गया है. बुधवार को दिल्ली मेट्रो की तरफ से दक्षिणी दिल्ली के मेट्रो स्टेशन विनोबापुरी से पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार पॉकिट वन मेट्रो स्टेशन तक ट्रायल रन शुरू हो गया है.
अब अगले कुछ महीने इस लाइन पर दिल्ली मेट्रो की ट्रेन ट्रायल के तौर पर दौड़ेगी. उसके बाद सभी तरह की एनओसी और क्लीयरेंस मिलने पर आम जनता के लिए ये रूट खोल दिया जाएगा.
इससे पहले दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस से लाजपत नगर तक दिल्ली मेट्रो की लाइन आम जनता के लिए शुरू कर दी गई थी. आने वाले दिनों में ट्रायल रन पूरा होते ही शिवपुरी से मयूर विहार पॉकेट वन तक सीधी मेट्रो की कनेक्टिविटी हो जाएगी.
दरअसल जिस रूट पर ट्रायल रन की शुरुआत की गई है, ये चारों मेट्रो स्टेशन नए हैं. इनके नाम है विनोबापुरी, आश्रम, हजरत निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन और पूर्वी दिल्ली का मयूर विहार पॉकेट वन मेट्रो स्टेशन.
बता दें कि दरअसल दिल्ली मेट्रो के विस्तार का काम तय समय से बहुत पीछे चल रहा है. अब तक दिल्ली मेट्रो की लिंक लाइन पूरी तरह से शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन अभी तक लगभग आधी लाइन ही आम जनता के लिए खोली जा सकी है, दिल्ली मेट्रो के अधिकारी इन सवालो पर कुछ भी बोलने से साफ बचते रहे हैं.